स्टोरी हाइलाइट्स
Yuvraj Singh बने पिता
पत्नी हेजल ने दिया बेटे को जन्म
नई दिल्लीः पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पापा बने गए हैं. उनकी वाइफ हेजल कीच ने बेटे को जन्म दिया है. 40 वर्षीय युवराज ने मंगलवार की देर रात ट्विट कर प्रशंसको से यह जानकारी साझा की.
Yuvraj Singh ने ट्वीट कर दी जानकारी
युवराज ने लिखा, ‘अपने सभी प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों के लिए हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है. हम भगवान को यह आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देते हैं. हम चाहते हैं कि आप हमारी निजता का सम्मान करें क्योंकि हम दुनिया में छोटे का स्वागत करते हैं. लव, हेजल एंड युवराज.
❤️ @hazelkeech pic.twitter.com/IK6BnOgfBe
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 25, 2022
ये भी पढ़े..
Nataional voter day: हमारी चुनाव प्रक्रिया दुनियाभर के लिए बेंचमार्कः PM