स्टोरी हाइलाइट्स
कुत्ते को भगाना चाहती थी युवक की माँ
खुद के साथ कुत्ते को लगाया फांसी
जानवरों से प्रेम करना अच्छी बात है. उनसे लगाव होना भी अच्छी बात है. लेकिन जानवरों से जरूरत से ज्यादा लगाव कितनी घातक हो सकता है. इसका उदाहरण बुधवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर में देखने को मिला जहां अपने पालतू कुत्ते से युवक को इतना लगाव को हो गया कि उसे घर से निकाले जाने को लेकर उसने कुत्ते के साथ खुद को फांसी लगा ली. और अपनी जान से हाथ धो बैठा.
जानकारी के अनुसार छतरपुर का यह 38 वर्षीय युवक अपने पालतू कुत्ते से बेहद प्यार करता था. लेकिन घर में साथ रहने के दौरान उस कुत्ते ने युवक की माँ को कई बार काट चुका था. जिसके कारण युवक की मां उस अपने घरों में रहने नहीं देना चाहती थी. लेकिन मां की ये बात बेटे को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हो रही थी. जिससे आहत युवक ने बुधवार को कुत्ते के साथ खुद को फांसी लगा दिया. हालांकि इस दौरान कुत्ता तो बच गया लेकिन युवक की जान चली गई.
ये भी पढ़े…
BJP: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का वादा, एक करोड़ वोट मिलने पर 50 रुपए में उपलब्ध कराएंगें शराब
Arjun kapoor समेत कई बॉलिवुड सेलेब्स हुए पॉजिटव, करिश्मा कपूर के क्रिसमस पार्टी में हुए थे शामिल
यूपी सीएम योग ने सपा को फिर घेरा, दिवारो से निकले पैसे वहीं जो इन्होंने जनता से था हड़पा