नई दिल्लीः इन दिनों राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें वह एक पब में पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं. राहुल गांधी के साथ एक नेपाली लड़की भी नजर आ रही है. जिसको लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस नेता पर निशाना साध रही है. वहीं कांग्रेस की तरफ से इस मामले पर बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि राहुल गांधी अपनी नेपाली महिला मित्र सुमनिमा उदास की शादी में शामिल होने के लिए नेपाल गए हैं. ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कौन वह नेपाली लड़की जिसकी शादी में शामिल होने कांग्रेस के नेता काठमांडु पहुंचे है. चलिए हम आपको बताते है.

CNN की पूर्व संवाददाता है सुमनिमा उदास
राहुल गांधी नेपाल अपने महिला मित्र सुमनिमा उदास की शादी में शामिल होने गए थे. बता दें कि सुमनिमा एक पत्रकार के रूप में काम कर चुकी हैं.सीएनएन की पूर्व संवाददाता है. उन्होंने अमेरिका की ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया है. इसके आलवा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री भी ली है. सुमनिमा ने दिल्ली के निर्भया गैंगरेप को भी कवर किया था. खबरों के अनुसार, 2014 में सुमनिमा उदास ने अमेरिकी जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर का अवार्ड भी जीता था.

सुमनिमा भारत का करती रहती है विरोध
कई खबरों में सुमनिमा को भारत विरोधी भी बताया जा रहा है. सुमनिमा ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दंगा करने वालों का समर्थन किया था. वहीं 2020 में नेपाल के विवादित मानचित्र को देर से किया गया फैसला बताया था. जिसमें भारत के एक हिस्से को नेपाल का बताया गया था. वहीं कोरोना काल में सुमनिमा ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के टीके खरीदने की अनिच्छा के कारण भारत में टीके का संकट हुआ.

आज है राहुल गांधी के मित्र सुमनिमा उदास की शादी
गौरतलब है कि सुमनिमा के पिता भीम उदास के अनुसार राहुल गांधी को बेटी की शादी में शामिल होने का उन्होंने न्योता दिया था. भीम उदास म्यांमार में नेपाल के राजदूत रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुमनिमा दास की शादी का कार्यक्रम आज होगा और स्वागत समारोह 5 मई को. सुमनिमा की शादी निमा मार्टिन शेरपा के साथ हो रही है.
बीजेपी का आरोप
दरअसल राहुल गांधी के वायरल वीडियो में राहुल एक नाइटक्लब में कुछ लोगों के साथ पार्टी में शामिल हैं. जहां उनके आत-पास के मौजूद लोग शराब पी रहे हैं. जिसके बाद से ही वो अपने विरोधियों के निशाने पर है. वहीं बीजेपी यह भी दावा कर रही है. वीडियों में राहुल गांधी उनके साथ दिख रहे हैं जो भारत की सीमावर्ती क्षेत्रों दावेदारी कर रहें है.
ये भी पढ़े….
डेनमार्क में गूंजा मोदी-मोदी, पीएम ने भारतीयों को किया संबोधित करते हुए कही ये बड़ी बात, जानिए
28 साल बाद अपनी मां से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, तस्वीरों में दिखे भावुक, मुख्यमंत्री ने कही ये बात