शनिवार को गुजरात के सीएम (Gujarat CM) विजय रूपाणी के अचानक इस्तीफा देने के बाद से नए मुख्यमंत्री को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर ब्रेक लग गया। बीजेपी ने एक बार फिर सब को चौंका दिया। गुजरात पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने नए सीएम के लिए भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के नाम का ऐलान कर दिया। भूपेंद्र पटेल आनंदीबेन पटेल खेमे के करीबी नेता माने जाते हैं।
बीजेपी ने सबको चौंकाया
विजय रूपाणी (Vijay Rupani) के अचानक इस्तीफा देने के बाद से गुजरात के नए सीएम को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं थीं। सीएम की रेस में चार नामों की चर्चा सबसे ज्यादा चल रही थी। जिनमें केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, सीआर पाटिल और गोरधन झड़फिया के नाम की चर्चाएं चल रही थीं। लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर चौंकाते हुए ऐसे चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया जिनकी कहीं चर्चा ही नहीं चल रही थी। विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगी। जिसके बाद बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान कर दिया।
कौन हैं Gujarat CM भूपेंद्र पटेल?
गुजरात के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। गुजरात (Gujarat) की घाठलोडिया सीट से बीजेपी विधायक भूपेंद्र पटेल को नया सीएम बनाया गया है। भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (AUDA) चेयरमैन रहे हैं। इसके अलावा पटेल अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं। पटेल समुदाय में भी इनकी अच्छी पकड़ है। भूपेंद्र पटेल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) खेमे के करीबी नेता माने जाते हैं।
विजय रूपाणी के इस्तीफे को लेकर अटकलें काफी पहले से लगाई जा रही थीं। हालांकि, रूपाणी के इस्तीफे के पीछे की कोई एक वजह नहीं बताई जा रही है। इस्तीफे की वजह कोरोना की दूसरी लहर भी हो सकती है। यह भी बताया जा रहा है कि राज्य संगठन की रिपोर्ट विजय रुपाणी के खिलाफ थी। राज्य में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। लेकिन, रिपोर्ट में कहा गया था कि विजय रुपाणी के नेतृत्व में चुनाव में जीत मुमकिन नहीं है।