Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडUP Budget 2022 में योगी सरकार का बड़ा एलान, मुफ्त गैस सिलेंडर...

UP Budget 2022 में योगी सरकार का बड़ा एलान, मुफ्त गैस सिलेंडर समेत की ये घोषणाएं

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी 2.0 सरकार ने आज अपना पहला बजट पेश किया. यूपी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने UP Budget 2022 के लिए राज्य का 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ का बजट पेश किया. योगी सरकार ने इस बजट में चुनावी वादों का ख्याल रखते हुए फ्री एलपीजी सिलिंडर से लेकर वृद्धावस्था पेंशन आदि तक का प्रावधान पर बड़े एलान किए.चलिए हम आपको बताते है कि आम आदमी को इस बजट से क्या मिला है.

UP Budget 2022 के बड़े एलान

    • उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को साल में दो सिलिंडर मुफ्त दिए जाएंगे.
    • प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अगले पांच साल में पूरे बुंदेलखंड को प्राकृतिक खेती से जोड़ा जाएगा. किसानो को सिंचाई मुफ्त उपलब्ध कराने के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत निशुल्क सोलर पैनल उपलब्ध करा रहे हैं.
    • किसानों की दुर्घटनावश मौत या दिव्यांगता की दशा में 5 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। धान ग्रेड-ए का समर्थन मूल्य 1960 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित की गई है. गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है.
    • पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों और अनाथ बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक गुणवत्तापूर्ण निशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान किए जाने के लिए प्रदेश के 18 मंडलों में प्रत्येक मंडल में एक-एक अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना कराई जा रही है. इसके 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
    • कुष्ठावस्था विकलांग भरण-पोषण योजना के अंतर्गत 3000 रुपये प्रति माह की दर से 34 करोड़ 50 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
    • बुजुर्ग पुजारियों, संतों और पुरोहितों के समग्र कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए बोर्ड के गठन होगा, इसके लिए एक करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
    • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
    • दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान की धनराशि जो वर्ष 2017 के पूर्व मात्र 300 रुपये प्रतिमाह प्रति व्यक्ति थी, इसे बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है.
    • वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी की पेंशन की राशि को 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है.
    • लगभग 3000 नर्सों को राजकीय मेडिकल कॉलेजों/अस्पतालों में नियुक्ति दी गई। लगभग 10,000 सृजित किए गए हैं जो आगामी कई साल में भरे जाएंगे.
    • मुख्य मंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत साल 2022-2023 में 800 इकाइयों की स्थापना कराकर 16000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य है.
    • वित्तीय वर्ष 2022-23 में मनरेगा योजना के तहत 32 करोड़ मानव दिवस सृजन किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
    • कोविड-19 संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था के लिए जून 2021 से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का संचालन किया जा रहा है. पात्र बच्चों को 4000 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जा रही है.

ये भी पढ़े…

काबुल में एक मस्जिद और बस में चार धमाकी, 16 की मौत, कई गंभीर घायल

Karan Johar के बर्थ-डे पार्टी में सजी सितारों की महफिल, सालों बाद एक छत के नीचे दिखा पूरा बॉलिवुड, देंखे तस्वीरें

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments