Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमराज्यविधायक दल के नेता चुने गए Yogi Adityanath, सरकार बनने के बाद...

विधायक दल के नेता चुने गए Yogi Adityanath, सरकार बनने के बाद सबसे पहले करेंगे ये काम

स्टोरी हाइलाइट्स 

विधायक दल के नेता चुने गए Yogi Adityanath

कल इकाना स्टेडियम होगा शपथग्रहण समारोह 

नई दिल्लीः  उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. खबरों के अनुसार बैठक के बाद ही योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर 273 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. शुक्रवार यानी कल इकाना स्टेडियम में योगी का शपथग्रहण समारोह होगा.

भाजपा विधायक दल की बैठक

बैठक में भाजपा विधायक दल नेता चुनाव के पर्यवेक्षक एवं गृह मंत्री अमित शाह, सह पर्यवेक्षक रघुवर दास शामिल रहे. भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक और विधान परिषद सदस्य शामिल हुए. इसके अलावा गठबंधन में भाजपा के सहयोगी अपना दल और निषाद पार्टी के विधायक भी मौजूद रहे. इसके अलावा यूपी विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे.

कोरोना को लेकर डब्ल्यूएचओ ने दी बड़ी चेतावनी, महामारी को लेकर एक और खुलासा

आम जन तक पहुंचाईं गरीब कल्याण की योजनाएंः Yogi Adityanath

बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद Yogi Adityanath ने पार्टी के विधायकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं यहां मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का जिन्होंने मुझ पर एक बार फिर भरोसा जताया. यूपी के इतिहास में भाजपा पहली ऐसी पार्टी है जो सत्ता में दोबारा लौटी है. हमारी सरकार ने एक एक योजना को जनता तक पहुंचाया. केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में भी प्रदेश नंबर वन रहा.

मालिक बनकर नहीं बल्कि सेवक बनकर काम करेंगे : Yogi Adityanath

हमारी सरकार में पहली बार गरीब को लगा कि उसका भी घर बन सकता है. यूपी में अब विकास और रिफॉर्म की बात होती है. चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष ने दुष्प्रचार किया. आज यूपी तेजी से विकास करने वाला राज्य है. सत्ता प्राप्त करना प्रतिष्ठा का विषय नहीं, जनता के विश्वास पर खरा उतरना बड़ी चुनौती थी. हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के आम जन तक गरीब कल्याण की योजनाएं पहुंचाई हैं. सपा-बसपा की सरकार में गरीबों के विकास के लिए कोई योजना नहीं थी.
हमारी सरकार ने प्रदेश की जीडीपी को बढ़ाया. आज प्रदेश दंगा मुक्त है. अब वंशवाद और जातिवाद की राजनीति नहीं चलेगी. हमने सुशासन और गरीब कल्याण के लिए काम किया. अब हम लोगों की आय को दोगुणी करेंगे. प्रदेश को नंबर वन अर्थव्यवस्था बनाएंगे. सत्ता में रहकर मालिक बनकर नहीं बल्कि सेवक बनकर काम करेंगे.

 

ये भी पढ़े…

रूस से भारत बनाए दूरी, अमेरिका ने दिया ये बड़ा ऑफर!

सीरियल किसर की इमेज से इसलिए दूर हुए थे इमरान हाशमी, इन फिल्मों की रही महत्वपूर्ण भूमिका

मुश्किल में पड़ सकती है उद्धव ठाकरे की सत्ता, पहले भी इस वजह से महाराष्ट्र के दो सीएम की छिन चुकी कुर्सी

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments