Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमसमाचारRaksha Bandhan Special 2021: रक्षा बंधन क्यों है खास, जानें इससे जुड़ी...

Raksha Bandhan Special 2021: रक्षा बंधन क्यों है खास, जानें इससे जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें

स्टोरी हाईलाइट्स
भाई-बहन का त्योहार है रक्षाबंधन
बहनें भाई की कलाई पर बांधती हैं राखी
भाई बहन की रक्षा का करते हैं वादा

रक्षाबंधन का त्योहार आज पूरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है।  रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है।  रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं।  यह राखी बहनें अपनी भाई की लंबी आयु और उनकी रक्षा के लिए बांधती हैं।  वहीं भाई भी बहन की रक्षा के लिए वादा करते हैं।

Raksha Bandhan में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

22 अगस्त यानि आज रविवार को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार ख़ूब धूम-धाम से मनाया जा रहा है।  बाजारों में राखी की रौनक है।  दुकानें सजीं हुई हैं।  हर तरफ़ राखी औऱ मिठाईंयां हीं नज़र आ रही हैं। दुकानों पर ख़ूब भीड़ देखने को मिल रही है।  राखी बांधने का शुभ समय 22 अगस्त को सुबह 6:15 बजे से शाम 5:31 बजे के बीच है।

रक्षाबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

राखी बांधने से पहले बहनों को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।  आइए जानते हैं कि राखी की थाली कैसे सजाएं।  राखी की थाली सजाते समय इन चीजों को अवश्य शामिल करें।

1. सबसे पहले चांदी, पीतल, स्टील या तांबे की साफ-स्वच्छ थाली लीजिए।

2. थाली की दायीं तरफ गंगाजल का छोटा कलश रखें।  इस कलश की पूजा करें।

3. थाली के बाएं तरफ विषम संख्या में राखियों को खोलकर रख लीजिए।

4. अब जो थाली में जगह बची है उसमें दाएं तरफ गंगाजल के पास एक से अधिक मिठाई रख लीजिए।

5. राखी के दिन चांदी, पीतल या तांबे की थाली में राखी, रोली या सिंदूर रखें।

6. रक्षाबंधन के दिन थाल को सबसे पहले पूजा स्थल पर रखें।  अब बाल गोपाल या अपने कुल देवता को राखी अर्पित करें।

7. राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।

8. भाई की नजर उतारने के लिए आरती उतारनी चाहिए।

9. भाई को दाएं हाथ में रक्षा सूत्र बांधना चाहिए।  मान्यता है कि इस दौरान ईश्वर का ध्यान लगाएं।

10. थाली के सामने वाले हिस्से में कुमकुम, चावल (अधिक मात्रा में), केशर के धागे, सरसों के दाने, दूर्वा, मिश्री, हल्दी, 5 लौंग,1 सुपारी,1 पान कोर, एक पान बीड़ा और 5 पूजा बादाम से थाली को सजाएं।

यह भी पढ़ें- सुहागिनों का खास व्रत Hariyali Teej, इस दिन क्या करें और क्या न करें, जानें

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments