Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमराज्यबिहार एवं झारखंडमंदिर मस्जिद विवादों के बीच डीएम इनायत खान ने कायम की मिशाल,...

मंदिर मस्जिद विवादों के बीच डीएम इनायत खान ने कायम की मिशाल, हर तरफ हो रही चर्चा, जानिए मामला

नई दिल्लीः देशभर में इस वक्त में मंदिर और मस्जिद को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है. अखबारों से लेकर टीवी औऱ सोशल मीडिया तक हर तरफ सिर्फ यही मुद्दें चर्चा का विषय बने हुए है. लेकिन इसी बीच मंगलवार को बिहार के अररिया DM Inayat Khan की एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो इन सभी हिंदु मुस्लिम के मंदिर मस्जिद विवाद पर भारी पड़ गयी. जिसकी अब जमकर तारीफ भी हो रही है.

 DM Inayat Khan ने की मिशाल कायम

दरअसल, अररिया की DM Inayat Khan ने जिले में पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने कुर्साकांटा के सुंदरनाथधाम का दौरा किया और यहां पूजा-अर्चना कीं. उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया. पूजा और जलाभिषेक के बाद उन्होंने मंदिर के महंत से मंदिर के अंदर व आसपास विकास कार्यों की जानकारी ली. इसी वाक्ये की  तस्वीर को लोग सोशल मीडिया पर खूब पंसद कर रहे है. साथ ही धर्म के ठेकदारों को भी लोग इस तस्वीर के बहाने खूब कटाक्ष कर रहें है. इंटरनेट पर इसे देशभर के लोगों के लिए सौहार्द की मिसाल बताते हुए शेयर किया जा रहा है, साथ ही डीएम इनायत खान की खूब तारीफ भी हो रही है. बता दें कि इतना ही नहीं DM Inayat Khan की तारीफ पीएम मोदी भी कर चुके हैं.
अररिया की डीएम इनायत खान

 DM Inayat Khan

गौरतलब है कि इनायत खान की बिहार में डीएम के तौर पर पहली पोस्टिंग शेखपुरा में हुई थी. पीएम मोदी ने भी इनायत खान के कामों की तारीफ की थी. शेखपुरा को भारत सरकार की ओर से 113 प्रेरणादायक जिलों में चुना गया था. जिनमें 5वें स्थान पर शेखपुरा था. वह असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में पोस्टिंग के बाद राजगीर में एसडीओ के पद पर भी रहीं. इसके बाद भोजपुर जिले में भी डीडीसी के पद पर तैनाती रही. भोजपुर में उनकी छवि कड़क अफसर के तौर पर थी.
अररिया की डीएम इनायत खान

ये भी पढ़े…

सोने से पहले न खाएं ये चीजे, शरीर के लिए नुकसानदेह, नींद में भी आती है समस्या

Bharti Singh पर FIR, सिख समुदाय पर मजाक बनाना पड़ा मंहगा, जाने पूरा मामला

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments