स्टोरी हाइलाइट्स
BJP ने जारी की 17 प्रत्याशियों की सूची
बीजेपी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का कटा टिकट
लखनऊः उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की अब उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इसी बीच मंगलवार देर रात को BJP ने 17 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिसमें पार्टी ने लखनऊ की सभी नौ सीटों से उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. लेकिन इस सूची में BJP ने सरोजनी नगर से विधायक और योगी सरकार में महिला एवं बाल कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह का टिकट काटकर सबको चौका दिया है.
BJP ने विधानसभा अध्यक्ष को भी नहीं दिया टिकट
स्वाती सिंह के अलावा बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को भी टिकट नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि उनकी उम्र 75 वर्ष से अधिक होने के कारण टिकट नहीं दिया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक की सीट लखनऊ मध्य को बदलकर उन्हें लखनऊ कैंट से उम्मीदवार बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं #यूपी_मांगे_भाजपा pic.twitter.com/zZ4LmEAgyq
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 1, 2022
RCB से जुड़ने पर हैरान हो गए थे Virat Kohli , शेयर किया 2008 का वो किस्सा
पति-पत्नी में सीट को लेकर थी खींचतान
लेकिन इनके सबके बीच स्वाति सिंह के टिकट कटने को लेकर कई किस्से सामने आ रहें है. खबरों के अनुसार सरोजनी नगर सीट पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह और उनके ही पति भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के बीच टिकट को लेकर काफी खींचतान चल रही थी. दोनों पिछले तीन-चार महीने से सरोजनी नगर की सीट को लेकर दावेदारी भी कर रहें थे.
इसलिए BJP ने काटा टिकट!
इसी बीच कथित तौर पर एक बात यह भी कही जा रही है कि बीते दिनों स्वाति सिंह का एक व्यक्ति से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया में वारयल हुआ था. और पति पत्नी के बीच सबकुछ ठीक न होने का असर स्वाति सिंह के टिकट पर हुआ. कहा जा रहा है कि पति-पत्नी की लड़ाई में स्वाति सिंह का टिकट काट दिया गया. हालांकि स्वाति सिंह के पति औऱ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को बलिया जिले के किसी सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
सपा के बाद BJP ने जारी की सूची
गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर को समाजवादी पार्टी ने लखनऊ के सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान किया. जिसके बाद शाम को दिल्ली में भाजपा कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई. और जातीय समीकरण साधते हुए लखनऊ के 9 सीटों समेत कुल 17 प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगी.
2017 में BJP ने जीती थी 9 में से 8 सीटें
बता दें कि 2017 में बीजेपी ने लखनऊ की 9 में से आठ सीटों पर जीत हासिल की थी. जिसे आगामी विधानसभा चुनाव में बरकरार रखने के लिए पार्टी को जातीय समीकरण पर प्रत्याशी के चयन में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
बीजेपी ने जारी की 17 उम्मीदवारों की सूची
सीट- उम्मीदवार
महोली – शशांक त्रिवेदी
सीतापुर – राकेश राठौर गुरु
सिधौली सुरक्षित- मनीष रावत
भगवंतनगर – आशुतोष शुक्ला
मलिहाबाद – जय देवी
बक्शी का तालाब – योगेश शुक्ला
सरोजनी नगर – राज राजेश्वर सिंह
लखनऊ पश्चिम – अंजनी श्रीवास्तव
उत्तर – नीरज बोरा
पूर्व – आशुतोष टंडन गोपाल
मध्य- रजनीश गुप्ता
कैंट – ब्रजेश पाठक
मोहनलालगंज – अमरेश कुमार
ऊंचाहार – अमरपाल मौर्य
जहानाबाद – राजेश पटेल
गौरीगंज – चंद्रप्रकाश मिश्रा मटिया
चित्रकूट – चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय
ये भी पढ़े…