स्टोरी हाइलाइट्स
अहदाबाद ब्लासट को लेकर बीजपी और सपा मे जुबानी जंग
अखिलेश यादव और अनुराग ठाकुर आमने-सामने
अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को बताया आंतकवादी!
नई दिल्लीः बीते दिनों अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में एक साथ 38 लोगों फांसी की सजा सुनाई गई. कोर्ट के इस फैसले को लेकर पूरे देश में खूब चर्चा हुई है. लेकिन इस मामले से जुड़ी एक और चीज की खूब चर्चा हो रही है. जिसकी गुंज बीते दिनों से कई चुनावी प्रचार मंचो पर सुनाई दे रही है. जिसका सबसे ज्यादा शोर उत्तर प्रदेश के चुनावो में सुनाई दे रहा है.
क्लास में फर्श पर बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद, कट्टा लेकर स्कूल पहुंच गया परिवार
अनुराग ठाकुर ने लगाया आरोप
बीते दिनों बीजेपी ने अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के तार अखिलेश यादव से जोड़ा था. साथ ही एक तस्वीर साझा कर बीजेपी ने अखिलेश यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए. इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज अखिलेश यादव पर फिर हमला बोलते हुए कहा कि, मैंने कल भी कहा था अहमदाबाद बम धमाकों के तार सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं, इसलिए अखिलेश यादव अभी तक मौन हैं। कारण क्या है? आतंकी का अब्बूजान समाजवादियों का भाईजान इसलिए बंद है ज़ुबान अखिलेश की बंद है ज़ुबान.
केजरीवाल और कुमार विश्वास विवाद में आया नया मोढ़, चुनाव आयोग भी आये निशाने पर
अखिलेश यादव ने किया तीखा पलटवार
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के इस बयान पर आज तीसरे चरण का मतदान के दौरान अखिलेश यादव ने अपना वोट डालने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, तो जिस समय वह घटना हुई थी (2008 अहमदाबाद बंब धमाका) तो हम लोग (मैं, अनुराग ठाकुर और नीरज शेखर) एक ही गाड़ी में बैठकर रक्षा कार्यालय गए थे जहां प्रादेशिक सेना की ट्रेनिंग थी. अगर मैं आतंकवादी हूं तो वह भी आतंकवादी होंगे. इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के आरोपो पर तीखी प्रतिक्रिया देता हुए कहा कि, कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आरोप लगाना, भाजपा रणनीति से चलती है. इटावा में बाबा मुख्यमंत्री आए थे, उन्होंने झूठी तस्वीर लगाई. उ.प्र. में तमाम जगह जब विकास दिखाना था तो चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया.
ये भी पढ़े….
यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच रूस ने चली एक और बड़ी चाल, हालात बिगड़ने की आशंका!
ऐसे सुलझी थी सीरियल ब्लास्ट की गुत्थी, जिसमें एक साथ 38 दोषियों को मिली फांसी