Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमजागरुकताOmicron की तेज रफ्तार को लेकर को लेकर WHO का बड़ा खुलासा,...

Omicron की तेज रफ्तार को लेकर को लेकर WHO का बड़ा खुलासा, बताई ये वजह

स्टोरी हाइलाइट्स

ओमिक्रॉन के रफ्तार से विशेषज्ञ हैरान

7 दिन में कोरोना 95 लाख केस 

नई दिल्लीः कोरोना के नए वैरिएंट Omicron की संक्रमण रफ्तार ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है. दुनिया भर इस Omicron वैरिएंट के मामले हर रोज रिकॉर्ड आंकड़े दर्ज करा रहें है. वहीं भारत में भी इस वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहें है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई बड़े शहरों में हर रोज रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहें है.

WHO ने बताया Omicron के तेज रफ्तार का कारण

हालांकि कोरोना के पुराने वैरिएंट डेल्टा और डेल्टा प्लस के मुकाबले इस कम घातक बताया जा रहा है. लेकिन डेल्टा के मुकाबले Omicron के संक्रमण यानी इसके फैलने की रफ्तार ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है. जिसको लेकर WHO ने तकनीकी प्रमुख मारिया वैन केर्खोव ने कई प्रमुख बाते बताई. शुक्रवार को Omicron के तेज संक्रमण रफ्तार की 3 वजहें बताते हुए. वैन केर्खोव ने कहा कि हमें वायरस के प्रति जोखिम कम करने और इसके ट्रांसमिशन को नियंत्रित करने के बारे में सोचना चाहिए. बीते सप्ताह कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं जो पिछले सप्ताह की तुलना में 71% ज्यादा हैं.

Vidya balan: जब इंडस्ट्री को छोड़ने का कर लिया था फैसला, इंटरव्यू में बतायी थी इसकी वजह

Omicron वैरिएंट फैलने के कारण.

1. Omicron वैरिएंट के म्यूटेशन वायरस को मानव कोशिकाओं के साथ आसानी से जुड़ने में मदद करते हैं.

2. Omicron वैरिएंट में इम्यून सिस्टम से बच निकलने की क्षमता है. नतीजन, लोगों में रीइंफेक्शन का खतरा बढ़ गया है. यानी पहले संक्रमण का शिकार हो चुके लोग या वैक्सीनेट हुए लोगों के लिए भी इससे बचना मुश्किल है.

3. Omicron में हम अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट में वायरस को रेप्लीकेट होते देख रहे हैं, जो कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट या पिछले किसी भी वैरिएंट से बिल्कुल अलग है. कोरोना के पुराने वैरिएंट स्ट्रेन फेफड़ों में लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट में रेप्लीकेट होते थे, जिससे इसके आगे बढ़ने की रफ्तार थोड़ी कम होती थी.’ इन सभी कारणों के अलावा, वायरस लोगों के ज्यादा मेल-जोल की वजह से भी तेजी से फैल रहा है.

Covid 19: इस साल खत्म हो जाएगा कोरोना, अगर डब्ल्यूएचओ प्रमुख की ये शर्त मान ले दुनिया

शुरुआत से ही एक्सपर्ट लोगों को अच्छी वेंटीलेशन वाली जगहों पर रहने को कह रहें है. बंद जगहों पर लोगों के एकसाथ रहने से संक्रमण का जोखिम बढ़ता है. WHO ने यह भी बताया कि बीते सप्ताह पूरी दुनिया में कोरोना के रिकॉर्ड 95 लाख मामले दर्ज किए गए हैं.

येे भी पढ़े…

January 2022 OTT Releases: जनवरी में रिलीज होने वाली हैं टॉप 5 वेब सीरीज, जिनकी हो रही है खूब चर्चा. देखें लिस्ट

Sara को बाइक पर घुमाना Vickey को पड़ा मंहगा हो गई FIR, पुलिस ने बताया क्या था मामला

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments