स्टोरी हाइलाइट्स
कोरोना को लेकर डब्ल्यूएचओ ने दी बड़ी चेतावनी
महामारी के बढ़ते मामलों से उठाया पर्दा
नई दिल्लीः बीते कुछ दिनों से एक बार कोरोना संक्रमण की चर्चा लोगों के जुबान पर शुरू हो गई. हालांकि भारत स्थिति बिलकुल काबू में है. लेकिन चीन, अमेरिका और साथ ही यूरोंप के कई देशों में स्थिति बेकाबू होती दिख रही है. खबरों के अनुसार अमेरिका में कोरोना के नए वेरिएंट के चलते मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है तो वहीं यूरोप के करीह 18 देशों में भी हालात बिगड़ते जा रहें है. इनमें ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली जैस देश शामिल हैं. एक बार फिर संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसका प्रमुख कारण कोरोना महामारी की पाबंदियों में तेजी से राहत देने को बताया है. डब्ल्यूएचओ ने इसे बेहद खतरनाक बताया है.
महंगाई की मार को लेकर राहुल गांधी के ये बात मोदी सरकार को चुभेगी, पढ़िए
अमेरिका में लग सकता है लॉकडाउन
रिपोर्ट्स के अनुसार दुनियाभर में पिछले दो सालों में 47.48 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस महामारी से 61.23 लाख लोग की जान जा चुकी है. वहीं बीते दिनों डेल्टा के ओमिक्रॉन स्वरूप ने भी तेजी से अपना प्रसार किया अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ और राष्ट्रपति बाइडन के सलाहकार एंटनी फॉसी के अनुसार अमेरिका में बिगड़ते हालात को देखते हुए एक बार फिर देश को लॉकडाउन का सामना करना पड़ सकता है.
सात भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों मिस की फ्लाइट, अब इंडियन टीम कैसे खेलेगी मैच?
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कोरोना…
कोरोना के ताजा मामले में वृद्धि पर डब्ल्यूएचओ ने वृद्धि का कारण प्रतिबंधों में ढील को ठहराया है, डब्ल्यूएचओ के अनुसार इससे संक्रमण की नई लहर आ सकती है. यूरोपीय देशों में बीए.2 वैरिएंट तेजी से बढ़ रहा है। डब्ल्यूएचओ का मानना है बीते सप्ताह दुनियाभर में कोरोना के मामलों में 7 फीसदी इजाफा हुआ है। हालांकि संक्रमण के कारण होने वाली मौतों में कमी है। लेकिन नए संक्रमण के साप्ताहिक मामले 12 लाख से ज्यादा दर्ज हुए हैं. जबकि 33 हजार लोगों की मौत हुई है. जो कि चिंता विषय है.
ये भी पढ़े…
बी ग्रेड फिल्मों से लेकर कंगना रनौत के लॉकअप तक, ऐसा रहा है रश्मि देसाई का सफर
लालू यादव को दिल्ली एम्स में भर्ती करने से इनकार! रांची वापस लौटेंगे राजद प्रमुख