नई दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन की अशोभनीय टिप्पणी के बाद से विवाद बढ़ता ही जा रहा है. आज पूरे दिन इस मामले को लेकर संसद में भी खूब हंगामा देखने को मिला. इस बीच भाजपा नेता Smriti Irani और Sonia Gandhi के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी से कहा आपने द्रौपदी मुर्मू के अपमान को मंजूरी दी. सोनिया जी ने सर्वोच्च संवैधानिक पद पर महिला के अपमान को मंजूरी दी.
ये था पूरा मामला
इस बीच ये भी कहा जा रहा है कि सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद Sonia Gandhi सत्ता पक्ष की बेंच की तरफ जाने लगीं. उन्होंने भाजपा सांसद रमा देवी की ओर रुख किया और उनसे कहा कि जब हमारे नेता अधीर रंजन चौधरी माफी मांग चुके हैं तो मेरा नाम क्यों लिया जा रहा है?
तभी स्मृति ईरानी नजदीक आईं और कहा, ”मैडम, क्या मैं आपकी मदद कर सकती हूं? मैंने ही आपका नाम लिया था।” इस परSonia Gandhi ने Smriti Irani से कहा, ”डोन्ट टॉक टू मी।” इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसदों और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले सोनिया गांधी को दूर ले गईं. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी मामला शांत करने की कोशिश में बीच-बचाव किया.
वित्त मंत्री ने Sonia Gandhi पर साधा निशाना
वहीं इस मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ”सदन में जब श्रीमती Sonia Gandhi जी ने हमारी वरिष्ठ महिला सांसद रमा देवी से आकर बात की, तब एक और सांसद ने बगल में आकर पूछा कि क्या बात हो रही है? तब सोनिया जी ने एकदम से कहा कि यू डोन्ट टॉक टू मी. सोनिया जी ने लगभग धमकाने वाले लहजे में दूसरे सांसद से बात की.
पहली बात तो यह कि उनकी पार्टी ने राष्ट्रपति के बारे में की गई टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगी. दूसरी बात यह कि उन्होंने गुमराह किया और तीसरी बात यह कि उन्होंने बाकी सांसदों के लिए धमकाने वाले अंदाज में बात की। एक तो वे माफी नहीं मांग रहीं, बल्कि धमका रही हैं. Sonia Gandhi जी बाहर आएं और गरिमामय तरीके से माफी मांगें। कांग्रेस की सर्वोच्च नेता ने सदन में आक्रामकता दिखाई है.
ये भी पढ़े…
पार्थ चटर्जी को लेकर टीएसी नेता अभिषेक बनर्जी का बड़ा बयान, मिथुन चक्रवर्ती को भी लिया आड़े हाथ
ED को मिला अर्पिता का एक और फ्लैट चाबी की तलाश, दो घरों से अब जब्त हुए 53 करोड