स्टोरी हाईलाइट्स
PM मोदी का 71वां जन्मदिन आज
PM के जन्मदिन पर ट्रेंड हुआ UnemploymentDay
BJP देश भर में आयोजित कर रही है कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का (Narendra Modi Birthday) आज 71वां जन्मदिन है। बीजेपी पीएम के जन्मदिन पर कई तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, तो वहीं यूथ कांग्रेस ट्वीटर पर 2 करोड़ रोजगार की मांग कर रही है। एक तरफ पीएम के जन्मदिन पर लोग बधाई वाले संदेश दे रहे हैं तो दूसरी तरफ लोग राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस (National Unemployment Day) के रूप में मना रहे हैं। आखिर क्या है पीएम मोदी के जन्मदिन का ‘बेरोजगार दिवस’ से कनेक्शन है? आइए जानते हैं विस्तार से।
क्यों ट्रेंड हुआ National Unemployment Day?
बीजेपी (BJP) आज पीएम मोदी का जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मना रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों में PM के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लेकिन वहीं आज सोशल मीडिया पर ‘बेरोजगार दिवस’ भी ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, यूथ कांग्रेस (Youth Congress) ने ऐलान किया था कि वह 17 सितंबर को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी। कांग्रेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि ऐसा देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए किया जा रहा है। यूथ कांग्रेस दोपहर 12 बजे कार्यालय के बाहर ही ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ के रूप में मनाएगी।
‘PM के जन्मदिन पर बेरोजगार दिवस की शुभकामनाएं’
कांग्रेस पीएम मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. (Srinivas B.B) ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि “7 वर्षो में ‘भारत’ को बेरोजगार बनाने वाले प्रधानमंत्री ‘मोदी’ के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले बेरोजगारों के महापर्व राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस की आप सभी को सप्रेम शुभकामनाएं। उम्मीद है #NationalUnemploymentDay के अवसर पर करोड़ों युवाओं की आवाज़ मोदी जी को सुनाई जरूर देगी”।
7 वर्षो में 'भारत' को बेरोजगार बनाने वाले प्रधानमंत्री 'मोदी' के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले बेरोजगारों के महापर्व #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस की आप सभी को सप्रेम शुभकामनाएं ।
उम्मीद है #NationalUnemploymentDay के अवसर पर करोड़ों युवाओं की आवाज़ मोदी जी को सुनाई जरूर देगी । pic.twitter.com/xJRVGrxjsd
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 17, 2021
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा “Happy Birthday, Modi Ji”
Happy birthday, Modi ji.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2021
रिटायर्ड IAS ने पूछा 2 करोड़ नौकरियां कहां हैं?
पीएम के जन्मदिन पर कांग्रेस ही नहीं बल्कि रिटायर्ड ऑफिसर भी ट्वीट कर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मना रहे है। रिटायर्ड IAS अधिकारी सूर्या प्रताप सिंह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए पूछा है कि 2 करोड़ नौकरियां कहां हैं?
https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1438573004233986077