स्टोरी हाइलाइट्स
The Kashmir Files को लेकर कोटा में लगा 144
भड़क गए फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री
नई दिल्ली: The Kashmir Files का क्रेज पूरे देश में बना हुआ है. शो हाउसफुल जा रहे है. सिनेमाहाल मे टिकट के लिए लोगों को खूब मशक्कत करनी पड़ रही है. हर जगह इस फिल्म की चर्चा जोरों पर है. लेकिन कश्मीरी पंडितो पर बनाई गई इस फिल्म को जितनी सफलता मिल रही है. उसके साथ-साथ इस पर दिन-ब-दिन The Kashmir Files को लेकर खूब विवाद भी देखने मिल रहेें है.
ताजा मामला राजस्थान के कोटा जिले का है. जहां आज सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू करने के आदेश जिला कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है. सोमवर को प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर कहा गया किThe Kashmir Files की स्क्रीनिंग के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोटा में 22 मार्च से 21 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी. जिसके बाद से यह बात ट्वीटर समेत कई जगहों पर ट्रेंड करने लगी. और लोग इस पर अपने अपने तरीके से प्रतिक्रिया दर्ज कराने लगे.
Elon Musk यूक्रेन की मदद को आए आगे, अंतरीक्ष से भेजी ये बड़ी सहायता
The Kashmir Files के डायेरक्टर ने जताई आपत्ति
लेकिन इस वाक्ये को लेकर चर्चा तब और तेज हो गई जब The Kashmir Files के डायेरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मामले में दखल देने की मांग की है. विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “प्रिय अनुराग ठाकुर जी, अगर लोकतंत्र में राज्य द्वारा ‘न्याय के अधिकार’ पर बनी फिल्म को नाकाम किया जाता है, तो फिर हमें न्याय के बारे में क्या सोचना चाहिए?” इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री को टैग कर कहा, ‘प्रिय अशोक गहलोत जी, आतंकियों की ताकत सिर्फ इतनी है कि वह डर पैदा करते हैं और हम डर जाते हैं’. वहीं निर्देशक ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के दर्शकों को संबोधित करते हुए लिखा, ‘यह आपके लिए न्याय का समय है.’
क्लास में फर्श पर बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद, कट्टा लेकर स्कूल पहुंच गया परिवार
The Kashmir Files की स्क्रीनिंग को लेकर पर 144 इसलिए लगा
गौरतलब है कि कोटा में धारा 144 लागू करने के पीछे का कार्यवाहक जिला कलेक्टर ने तर्क देते हुए कहा कि आगामी दिनों में सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील त्योहार चेटीचंड, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, जुमातुल विदा, बैसाखी आने वाले हैं. इसके साथ ही सिनेमाघरों में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग को मद्देनजर रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखना काफी जरूरी है.
ये भी पढ़े…
मां ने अपनी ही 2 माह की बेटी को गला घोट ओवन में डालाा, वजह बेहद शर्मनाक
ऐसे सुलझी थी सीरियल ब्लास्ट की गुत्थी, जिसमें एक साथ 38 दोषियों को मिली फांसी
क्लास में फर्श पर बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद, कट्टा लेकर स्कूल पहुंच गया परिवार