Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेशअगले 5 दिन तेजी से बदलेगा मौसम, चक्रवात का अनुमान, इन राज्यों...

अगले 5 दिन तेजी से बदलेगा मौसम, चक्रवात का अनुमान, इन राज्यों में हीट वेव की चेतावनी?

नई दिल्लीः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने छह मई को चक्रवात का अनुमान जारी किया है. जिसका नाम असानी रखा गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगर ये चक्रवात आकार लेने में सफल होता है तो लगातार यह तीसरा साल होगा जब भारत के समुद्री इलाकों में तूफान आएगा. इससे पहले 2020 में अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल और फिर 2021 में यास तूफान ने ओडिशा को बुरी तरह से प्रभावित किया था. इस बार भी इस च्रकवात के ओडिशा के स्थल भाग से ही टकराने की उम्मीद है.

राहुल गांधी की महिला मित्र की शख्सियत जान दंग रह जाएंगे आप, जिसकी शादी में काठमांडू पहुंचे हैं कांग्रेस नेता

मौसम विभाग ने जारी कि सूचना

मौसम विभाग की तरफ से जारी सूचना में कहा गया है कि उत्तरी अंडमान सागर में अब कभी भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन सकता है. आज यहां कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. उसी समय एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है. पांच मई तक सिस्टम डीप डिप्रेशन बन सकता है और फिर छह मई को चक्रवात की संभावना है. इस दौरान तेज तूफान अराकान तट के साथ आगे बढ़ेगा.

मेट गाला 2022 में अपनी मां के साथ पहुंचे एलन मस्क, इंवेट में बताया ट्विटर को लेकर क्या होगा प्लान

इन राज्यों को करे सकता है प्रभावित? 

मौसम विभाग के मुताबिक छह मई को दक्षिण अंडमान सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनना तय है. इसके बाद गहरे दबाव में तब्दील होकर आगे बढ़ेगा. चक्रवात काफी तेज गति से ओडिशा के तट पर लैंडफाल करेगा. हालांकि कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद ही स्पष्ट होगा चक्रवात का मार्ग क्या होगा इसकी रफ्तार क्या होगी.

पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, उत्तर पूर्व के राज्यों में इसका असर देखने को मिल सकता है. यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. छह मई को चक्रवात का असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी देखा जा सकता है. यहां भी तेज हवाएं चलने का अनुमान हैं.

ये भी पढ़े…

लाउडस्पीकर मामले में बदले राजठाकरे के सुर, भाजपा की तरफ से आया ये बयान

डेनमार्क में गूंजा मोदी-मोदी, पीएम ने भारतीयों को किया संबोधित करते हुए कही ये बड़ी बात, जानिए

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments