स्टोरी हाइलाइट्स
यूपी समेत इन राज्यों में दूसरे चरण का मतदान जारी
पीएम मोदी की कानपुर देहात में सभा
नई दिल्लीः पाचं राज्यों के विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी है. यूपी, उत्तराखंड और गोवां में आज दूसरे चरण का मतदान किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दूसरे चरण के मतदान में यूपी के 9 जिलों के 55 सीटों पर वोटिंग हो रही है. जहां सुबह 11 बजे तक 23.03 फीसदी मतदान किया गया है. वहीं उत्तराखंड के 70 सीटों पर मतदान जारी है. जहां सुबह 11 बजे तक 18.03 प्रतिशत वोटिंग हुआ है. इसके अलावा गोवा में दूसरे चरण के वोटिंग में 40 सीटों पर वोटिंग हो रही है. जहां सुबह 11 बजे तक 26.63 फीसदी वोटिंग हुआ है.
Kanpur Dehat and the surrounding areas are going to bless BJP yet again! Watch. https://t.co/kSjrurZole
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2022
अगल चरण के मतदान के लिए राजनतिक दल भी सक्रिय
बता दें कि इसके साथ अन्य राज्यों में भी अगले चरण के वोटिंग के लिए राजनीतिक पार्टिया पूरा जोर लगा रही है. साथ विपक्षी दलो पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में कानपुर देहात में पीएम मोदी चुनाव प्रचार कर रहें है.जहां वो विरोधियों पर जमकर निशाना साध रहें है.
ISRO ने की PSLV-C52 की सफल लॉन्चिंग सफल, EOS-04 के इन दो उपग्रह को लेकर अंतरिक्ष में रवाना
गोवा में मतदान जिक्र कर पीएम मोदी ने बोला हमला
गोवा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, मैं गोवा के मतदाताओं को कहना चाहता हूं कि ये मौका इस प्रकार की राजनीति को दफना देने का है। उनके जवाब पर चुनाव आयोग और हिन्दुस्तान के मतदाताओं को गौर करना चाहिए. TMC के एक नेता जो गोवा में पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं उनसे जब सवाल पूछा गया कि यहां आपकी पार्टी का कोई वजूद नहीं है तो आप यहां चुनाव लड़ने क्यों आए हो? उन्होंने कहा कि हमने तो उस पार्टी से इसलिए गठबंधन किया क्योंकि हम गोवा में हिन्दू वोटों को बांटना चाहते हैं.
ये भी पढ़े…
Valentine’s Day पर जरूर करें ये काम, पार्टनर के साथ रिश्तें होगा मजबूत, दिखेगा ये बदलाव