स्टोरी हाइलाइट्स
उत्तर प्रदेश में आज 5वें चरण के तहत मतदान जारी
राजा भैया के इलाके में फर्जी वोटिंग का आरोप
लखनऊः उत्तर प्रदेश में आज 5वें चरण के तहत मतदान जारी है. 5वें चरण के तहत यूपी के 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है. जहां सुबह 11 बजे तक 21.39% मतदान हुआ। इस चरण के मतदान में कई बड़े नेताओं के किस्मत दावं पर लगे है. राजा भैया भी इनमें शामिल है.
वहीं यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत यूपी कैबिनेट में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मोती सिंह, सिद्धार्थ नाथ सिंह, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय औऱ रमापति शास्त्री की चुनावी मैदान में है. वहीं जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के और अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की भी चुनावी किस्मत का फैसला इसी चरण के मतदान में होना है. लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी ने राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल पर कुंडा विधानसभा के कई बूथों में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है.
ऐसे सुलझी थी सीरियल ब्लास्ट की गुत्थी, जिसमें एक साथ 38 दोषियों को मिली फांसी
राजा भैया के इलाके में फर्जी वोटिंग
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा-246 के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी भी दे रहे हैं. हालांकि इस पर राजा भैया की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
कुंडा विधानसभा 246 में जनसत्ता दल और राजा भैया मतदाताओं को धमका रहे हैं, राकेश पासी नाम के मतदाता पर जानलेवा हमला हुआ है। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर भयमुक्त चुनाव कराएं@ECISVEEP @ceoup @pratapgarhpol @dmpratapgarh @bstvlive @ABPNews @ndtvindia @aajtak pic.twitter.com/VEzhe99G2y
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 27, 2022
क्लास में फर्श पर बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद, कट्टा लेकर स्कूल पहुंच गया परिवार
राजा भैया ने कहा
कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने वोट डालने से ये जरूर कहा कि , “इस चुनाव में हर बार से बेहतर प्रदर्शन करेंगे, जीत सुनिश्चित है. 8 प्रत्याशी इस चरण में हमारे लड़ रहे हैं, कुंडा में सिर्फ चुनौती है. अपने मार्जिन को तोड़ना है और वो तोड़ेंगे. चुनाव हो जाए उसके बाद गठबंधन की बात करेंगे. वहीं उनके परिवार का मानना है कि वो इस बार चुनाव को एक बड़े अंतर से जीतेंगें. जिसकी मार्जिन 1.5 लाख के पार होगी.
ये भी पढ़े…
Ukraine को लेकर रूस का एक और बड़ा एलान, परिणाम होंगे विनाशकारी
अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को क्यो कहा आतंकवादी! क्या है पूरा मामला, जानिए