Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेशThe Kashmir Files को यूट्यूब पर डालने के बयान पर, विवेक अग्निहोत्री...

The Kashmir Files को यूट्यूब पर डालने के बयान पर, विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर ने कह दी चुभने वाली बात

स्टोरी हाइलाइट्स

The Kashmir Files को लेकर नया विवाद

केजरीवाल के बयान पर डायरेक्टर ने किया पलटवार

नई दिल्लीः द कश्मीर फाइल्स को लेकर हर दिन कोई न कोई विवाद सामने आ रहा है. बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर कुछ ऐसा कहा. जिसके लेकर ज्यादातर राइट विंग के लोग नाराज है. फिल्म को लेकर केजरीवाल के बयान  पर लोग उन्हें घेर भी रहें है. वहीं फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी सीएम केजरीवाल के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें प्रोफेशनल बताया. इसके अलाव फिल्म में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने भी अरविंद केजरीवाल पर तीखा पलटवार किया है.

दिनेश शर्मा की जगह बृजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री बनाने की वजह आई सामने, जानिए.

The Kashmir Files को लेकर केजरीवाल ने कही थी ये बात

दिल्ली विधानसभा में The Kashmir Files को टैक्स फ्री करने की मांग पर सवाल उठाते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था, कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को यूट्यूब पर डाल देना चाहिए. फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करने के बजाए विवेक अग्निहोत्री को कहा जाना चाहिए कि वह इसे यूट्यूब पर डाल दे. फिर ये सभी के लिए फ्री ही फ्री हो जाएगी और सभी इसे देख सकेंगे.

The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का जवाब

केजरीवाल के इस बयान पर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बकवास बताया.  विवेक ने कहा कि ‘सही में मुझे ऐसी बकवास बात पर कुछ कहने की जरूरत भी है? क्या वो स्टीवन स्पीलबर्ग (Steven Spielberg) से उनकी फिल्म शिंडलर्स लिस्ट (Schindler’s List) को यूट्यूब पर डालने के लिए बोलेंगे? मैं अपनी छोटी सी फिल्म की तुलना शिंडलर्स लिस्ट से नहीं कर रहा हूं. बस पूछ रहा हूं.

विवेक ने आग कहा कि वह पॉलिटिशियन्स की बातें सुनने से बेहतर उन करोड़ों लोगों पर ध्यान देना चाहेंगे, जो उनकी फिल्म को देख रहे हैं.  ‘दो करोड़ लोगों ने अभी तक द कश्मीर फाइल्स को देख लिया है. वह गहरे इमोशंस के साथ जवाब दे रहे हैं. मैं उन दो करोड़ लोगों पर फोकस करना चाहूंगा ना कि उन 20 पॉलिटिशियन्स पर जो प्रोफेशनल एब्यूजर हैं.’

अनुपम खेर ने भी केजरीवाब पर साधा निशाना

वही अऩुपम खेर केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, अपने फैंस को फिल्म थिएटर में ही देखने के लिए कहते हुए ट्विट और लिखा कि अब तो दोस्तों The Kashmir Files सिनमा हॉल में ही जाकर देखना. आप लोगों ने 32 साल बाद कश्मीरी हिंदुओं के दुःख को जाना है. उनके साथ हुए अत्याचार को समझा है. उनके साथ सहानुभूति दिखाई है. लेकिन जो लोग इस tragedy का मज़ाक़ उड़ा रहे है. कृपया उनको अपनी ताक़त का एहसास कराएँ.

ये भी पढ़े…

सेट से रिवील हुआ सुहाना औऱ खुशी के अपकमिंग फिल्म का लुक, इस फिल्म से करने जा रहें है बॉलिवुड डेब्यू

राज्यसभा में किस मांग को लेकर भावुक हो गई बीजेपी सांसद रूपा गांगुली, जानिए

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments