Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशVirat Kohli के कोच का बड़ा बयान, RCB की भी कप्तानी छोड़...

Virat Kohli के कोच का बड़ा बयान, RCB की भी कप्तानी छोड़ सकते हैं कोहली, रविवार से शुरू हो रहा है IPL

स्टोरी हाईलाइट्स
‘RCB की कप्तानी छोड़ सकते हैं Kohli’
दर्शक भी ले सकेंगे लुफ्त
रविवार से शुरू हो रहा है IPL का दूसरा सेशन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों चर्चा में बने हुए है। विराट ने गुरुवार को पूरी दुनिया को चौका दिया था। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तान से इस्तीफे का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद से हर जगह कोहली की ही चर्चा चल रही है। इसी बीच कोहली के बचपन के कोच राजकुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा विराट कोहली RCB की भी कप्तानी छोड़ सकते हैं।

RCB की कप्तानी छोड़ेगे Virat Kohli ?

वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी से इस्तीफे के बाद अब RCB को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई है। दरअसल, कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने एक चैनल पर बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया है। कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, ‘जहां तक आईसीसी टूर्नामेंट (ICC) को ना जीतने की बात है तो मुझे नहीं लगता कि उनके रिकॉर्ड्स को देखते हुए यह कोई बड़ा टैग है, वह सबसे सफल कप्तान में से एक हैं और मैं तीनों ही फॉर्मेट की बात कर रहा हूं। तो आप एक कप्तान को इस बात पर जज नहीं कर सकते हैं कि उसने कितनी आईसीसी ट्रॉफी जीती है।’ राजकुमार शर्मा ने कहा कि कोहली एक समय के बाद आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं।

रविवार से शुरू हो रहा है IPL

हिंदुस्तान में सभी त्योहारों को प्रमुखता से मनाया जाता है। इन्हीं त्योहारों में क्रिकेट भी शामिल है। आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर को यूएई में शुरू हो रहा है। रविवार को पहला मैच 2020 की विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच  खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सात बजकर तीस मिनट पर शुरू होगा। गौरतलब है कि कोरोना त्रासदी की वजह से आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा था। अब तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद फ़िर से यूएई में होने जा रहा है, भारत में 2021 आईपीएल का सिर्फ़ पहला हाफ ही खेला गया था।

15 अक्टूबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

पहला मैच रविवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai SuperKings) के बीच होने जा रहा है। आईपीएल का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को होगा लेकिन क्रिकेट के रोमांच यही नहीं रुकेगा। इसके दो दिन बाद ही यानी 17 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप की भी शुरुआत हो जाएगी। 14 नवंबर को टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाना है।

ये भी पढ़ें- Aligarh News: BJP नेता को गिरफ्तार करने पहुंची कोलकाता पुलिस, समर्थकों ने कमरे में बंद कर अफसरों को पीटा

दर्शक भी ले सकेंगे लुफ्त

19 सितंबर से शुरू हो रहा IPL का दूसरा सेशन बहुत ही रोमांचक होने वाला है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं इस बार स्टेडियम में दर्शक भी IPL का मजा ले सकेंगे। लेकिन स्टेडियम में दर्शकों की संख्या सीमित होगी और उन्हें कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments