Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमखेलRCB से जुड़ने पर हैरान हो गए थे Virat Kohli , शेयर...

RCB से जुड़ने पर हैरान हो गए थे Virat Kohli , शेयर किया 2008 का वो किस्सा

स्टोरी हाइलाइट्स

विराट ने शेयर की 2008 की यादें 

RCB से जुड़कर हैरान हो गए थे विराट 

नई दिल्ली: Virat Kohli: IPL के पहले सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB का हिस्सा रहें विराट कोहली ने लंबे समय तक आरसीबी की कप्तानी की और बीते साल IPL खत्म होने के बाद उन्होंने RCB  की कप्तानी छोड़ी. हालांकि एक खिलाड़ी के तौर पर विराट अब भी RCB  का हिस्सा है. लेकिन आप जानकर ताज्जुब होगा कि 2008 में जब विराट RCB  से जुड़े थे तो उन्हें काफी हैरानी हुई थी. जिसका किस्सा विराट कोहली ने RCB  के ट्विटर पर पोस्ट किए गए पोडकास्ट में शेयर किया है.

Union Budget 2022 : किसान, युवा, टैक्स, रोजगार और डिजिटल करेंसी को लेकर वित्त मंत्री ने किए बड़े एलान, जानिए बजट के प्रमुख एलान

विराट ने शेयर किया RCB से जुड़ने का किस्सा

विराट ने बताया कि RCB में शामिल होने के लिए उन्हें 50 हजार यूएस डॉलर मिले थे. इसके बाद हर साल विराट कोहली को RCB रिटेन करती रही है. विराट ने अपने पहले IPL ड्राफ्ट को याद करते हुए कहा कि उन्हें तब मिले एमाउंट पर भरोसा नहीं हुआ था.विराट ने आगे कहा कि, ‘उस वक्त हम सभी मलेशिया में अंडर-19 विश्व कप खेल रहे थे, उस वक्त अंडर-19 खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में पैसे खर्च की एक सीमा थी. उस वक्त हमें जो भी एमाउंट मिला था उस पर हमें भरोसा नहीं हुआ था, लेकिन वह अनुभव शानदार रहा.’ विराट कोहली ने पॉडकास्ट में जानकारी दी कि दिल्ली डेयरडेविल्स उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन टीम बैलेंस के हिसाब से उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को टीम में शामिल किया.

RCB के साथ ही खत्म करना चाहता हूं अपना IPL करियर

विराट ने इस पोडकास्ट में आगे कहा, ‘आरसीबी ने मुझे चुना, मुझे लगता है कि मेरे जीवन का यह एक इतना प्रभावशाली पल था कि, मुझे उस समय इस बात का एहसास नहीं हुआ था.’ विराट कोहली ने 8 साल तक बेगलुरु की कप्तानी की है. कोहली को मौजूदा सीजन के लिए RCB ने पहले खिलाड़ी के तौर पर 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. इसके पहले भी कई बार विराट कोहली यह कह चुके हैं कि वह IPL में अपना करियर सिर्फ बेंगलुरु के लिए खेलते हुए ही खत्म करना चाहते हैं और वह किसी दूसरी टीम के साथ खुद को नहीं जोड़ना चाहते हैं. विराट ने कहा, ‘मैं अपने आप को किसी और टीम के साथ खेलते हुए नहीं देख सकता हूं, मेरे लिए निष्ठा किसी दूसरी चीज से ज्याद जरूरी है और मैं अपने IPL करियर का अंत भी RCB के साथ ही करना चाहता हूं.’

Ukraine dispute: अमेरिका ने शुरू किया परमाणु युद्धाभ्यास, व्हाइट हाउस ने रूस को चेतावनी देते हुए जारी कर दिया ये बड़ा बयान

नए कप्तान के साथ उतरेगी RCB

बता दें कि  विराट कोहली ने 8 साल तक RCB के कप्तानी की. और इस दौरान अपने बल्ले से IPL के मुकाबले में कई ताबरतोड़ पारियां खेली और ढेरों रन भी बटोरे. लेकिन एक बार भी वह IPL का खिताब अपने नाम नहीं कर पाए. अब इस साल IPL के नए सीजन RCB एक नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी.

ये भी पढ़े…

PM Shram Yogi Man Dhan Yojna: हर रोज करें दो रुपये से भी कम की बचत, हर साल सरकार देगी 36 हजार रुपये की पेंशन

आज का राशिफल: कुंभ और कन्या जातक को कार्यों में सफलता, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments