Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमधर्मविनय मोहन क्वात्रा होंगे भारत के नए विदेश सचिव, हर्षवर्धन श्रृंगला की...

विनय मोहन क्वात्रा होंगे भारत के नए विदेश सचिव, हर्षवर्धन श्रृंगला की लेंगे जगह

स्टोरी हाइलाइट्स

आईएफएस विनय मोहन क्वात्रा को विदेश सचिव नियुक्त

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की लेंगे जगह

नई दिल्लीः भारत सरकार ने आईएफएस विनय मोहन क्वात्रा को विदेश सचिव नियुक्त किया है. जो वर्तमान में नेपाल में भारत के दूत के रूप में कार्यरत हैं. फिलहाल विदेश सचिव के पद पर हर्षवर्धन श्रृंगला कार्यरत हैं. जिनका कार्यकाल इस महीने के अंत में समाप्त हो जाएगा. विनय मोहन ऐसे वक्त यह अहम जिम्मेदारी संभालेंगे, जब भारत के पड़ोसी देश संकट के गुजर रहे हैं. पाकिस्तान सियासी और श्रीलंका आर्थिक संकट झेल रहा है. इसके अलावा यूक्रेन युद्ध को लेकर वैश्विक स्तर पर चुनौतियां भी बनी हुई हैं.

उत्तराखंड सीएम ने नेपाल की संसदीय समिति से की मुलाकात, बैठक में कही ये बड़ी बात

श्रृंगला की जगह लेंगे विनय मोहन क्वात्रा

श्रृंगला इस महीने के अंत में विदेश सचिव पद से सेवानिवृत्त होने वाले हैं. क्वात्रा को विदेश सेवा में 32 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने फ्रांस के राजदूत समेत कई प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं. वे वाशिंगटन डीसी, जिनेवा, बीजिंग, दक्षिण अफ्रीका के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं.

पिता बेचते हैं सब्जी, बेटी मुमताज खेल रही वूमेन हॉकी वर्ल्ड कप, परिवार ने कहा दंगल से पुरानी है हमारी कहानी

नए विदेश सचिव के सामने हाेंगी यह चुनौती

क्वात्रा पर रूस और अमेरिका के भारत के संबंध मजबूत बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी. इसके साथ उन पर चीन के साथ भारत के संबंधों को संतुलन रखने साथ भारत के राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने का भी जिम्मा होगा. इस बीच रूस मसले पर अमेरिका का दबाव भी क्वात्रा के लिए चुनौती होगा.

ये भी पढ़े..

खुदरा निवेशकों को लेकर वित्त मंत्री सीतारमण का संसद में बड़ा बयान, शशि थरूर के सवाल का दिया ये जवाब

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments