स्टोरी हाईलाइट्स
विद्या बालन का आज 43वां बर्थ-डे
डर्टी पिक्चर ने बदल दी किस्मत
इंडस्ट्री छोड़ने का कर लिया था फैसला
मुबंईः फिल्म जगत में अपने संजीदा और बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर Vidya balan का आज 43 साल की हो गयी है. मुंबई में जन्मी विद्या के एक्ट्रेस बनने की इच्छा पढ़ाई के दौरान हुई जब वो क्लास 7 में थी. माधुरी दीक्षित को फिल्म तेजाब में नाचते हुए देख विद्या ने तय किया वो भी एक्ट्रेस बनेगी. और आज बॉलिवुड में उनकी अदाकारी का लोहा हर कोई मानता है.
Vidya balan को बताया था मनहूस
लेकिन ये सफर इतना आसान नहीं था. बॉलिवुड से पहले अपने दक्षिण भारतीय सिनेमा के कई फिल्मों में लगातार प्रयास के बाद वो असफल रही. दक्षिण में उन्हे मोहनलाल के साथ पहली मलयालम फिल्म में काम करने का मौका मिला लेकिन किसी कारणवश फिल्म बंद हो गई. और इसके लिए Vidya balan को जिम्मेदार ठहराते हुए मनहूस तक बता दिया गया. लेकिन उन्होँने हार नहीं मानी.
Vidya Balan को बॉलिवुड में फिल्म ‘परिणिता’ से मिला मौका
Vidya इस से पहले एकता कपूर के कॉमेडी शो ‘हम पांच’ में नजर आ चुकी थी. इस शो में विद्या ने राधिका माथुर के किरदार निभाया था . लेकिन उन्हें इससे ज्यादा पहचान नहीं मिली. इसके बाद Vidya फिल्म ‘परिणिता’ में सैफ अली खान के साथ नजर आई. और अपने संजीदा अभिनय से हर किसी की दिल पर अपनी छाप छोड़ गई. इसके बाद विद्या के एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आई. फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
साल 2011 में आई फिल्म डर्टी पिक्चर ने Vidya Balan की किस्मत बदल दी. फिमेल लीड कैरेक्टर पर आधारित यह ब्लॉकबस्टर साबित हुआ और Vidya को इसके लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. इसके अलावा इस फिल्म के बाद Vidya Balan की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ.
जब Vidya Balan फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का कर लिया था फैसला
हर किसी के जीवन में एक बुरा दौर आता है. जब इंसान खुद को हारता हुए देखता. ऐसा ही एक दौर Vidya Balan के जीवन में भी आया. जब उन्होंने बॉलिवुड इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था.एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ‘हे बेबी’ और ‘किस्मत कनेक्शन’ जैसी फिल्मों में उनके बढ़े वजन और पहनावे को लेकर काफी काफी आलोचना हुई थी जिससे विद्या इतनी निराश हो गई थी कि उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ देने का फैसला कर लिया.
ये भी पढ़े…
करीना कपूर ने बेटे जेह की तस्वीर शेयर कर बताया क्या था 2021 का सबसे खास लम्हा
Nora Fatehi : नोरा फतेही कोरोना पॉजिटीव, पोस्ट शेयर कर प्रशंसको से कही यह बात