स्टोरी हाइलाइट्स
Salman khan के बर्थ-डे पार्टी वीडियो
बॉलिवुड के बड़ी हस्तियां हुई शामिल
सलमान ने कहा टाइगर जिंदा है.
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार Salman khan ने आज 56 साल के हो गए. सलमान ने अपना जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ पनवेल स्थित फार्महाउस पर सेलिब्रेट किया. जहां उन्हें बीते दिन एक सांप ने काट लिया था. सांप के कम जहरीले होने के कारण सलमान के स्वास्थ्य पर इसका कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ा. और इससे उबरने के बाद बीती रात सलमान ने पहले से तय अपने अपने बर्थ-डे पार्टी की मेजबानी की.
ये लोग रहें मौजूद
सलमान के बर्थ-डे में उनके फार्महाउस पर बॉलीवुड के कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की और Salman को बर्थ-डे विश किया. हालंकि इस बार Salman के बर्थ-डे मेहमानों की फेहरिस्त थोड़ी कम रहीं. पिता सलीम खान के अलावा, भाई अरबाज खान, बहन अर्पिता, अतुल अग्निहोत्री, आयुष शर्मा के अलावा संगिता बिजलानी, मनीष पॉल, सोनाक्षी सिंहा, नाडियाडवाला आदि लोग शामिल हुए.जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर बर्थडे पार्टी में शामिल हुए सेलेब्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Salman ने कहा टाइगर जिंदा है….
बता दे कि क्रिसमस की रात सांप काटने की घटना के बाद सलमान खान अपने बर्थ-डे के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान सलमान ने सांप काटने की पूरी कहानी बताई. मस्ती भरे अंदाज में Salman ने बताया की जब उनके पिता सलमान खान ने उनसे इस वाक्ये के बारे में पूछा के क्या हुआ, सांप जिंदा है,उसको मारा तो नहीं तो, सलमान ने अपने पिता सलीम खान को जवाब देते हुए कहा कि, टाइगर भी जिंदा है सांप भी जिंदा और.
View this post on Instagram
यहां देखे पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ो…
Punjab election: बीजेपी और कैप्टन का गंठबधन फाइनल, सीट बंटवारे पर ये हुआ तय
’83’ Movie: उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी रणबीर की फिल्म, औसत से भी कम रहा कलेक्शन