नई दिल्लीः एक्टर Vickey kaushal अभिनेत्री katrina kaif के साथ शादी के बंधन में बधने के बाद से ही लगातार चर्चा में बने हुए है. हालांकि शादी के बाद विक्की अपने काम पर भी लौट चुके है. लेकिन काम पर लौटते ही Vickey kaushal एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. बीते दिनों Sara Ali khan को बाइक पर बैठा कर घूमाते हुए नजर आएं थे. जो उनके लिए मुसीबत बन गया औऱ इंदौर पुलिस ने उन पर FIR दर्ज कर लिया.
Vickey kaushal घुमा रहें थे फर्जी नंबर प्लेट की बाइक
दरअसल Vickey kaushal Sara Ali khan के साथ अपने नई फिल्म की शूटिंग कर रहें थे. जिस एक सीन इंदौर की सड़कों पर फिल्माया जाना था. शूंटिंग शुरू हुआ औऱ विक्की सारा अली खान को बाइक पर लेकर इंदौर की सड़को पर निकल गये. लेकिन विक्की जो बाइक लेकर निकले उस पर लगीं नंबर गलत थी. यह नबर प्लेट पहले से ही किसी और के नाम पर पंजीकृत थी. जिसके बाद इंदौर पुलिस ने शिकायत पर FIR दर्ज की जांच शुरू की थी.
Vickey kaushal के FIR पर पुलिस ने कहा
हालांकि विक्की कौशल को इंदौर पुलिस की तरफ से क्लीन चिट मिल गई है.पुलिस ने विक्की कौशल के खिलाफ फिल्म के शूटिंग के दौरान बाइक के पंजीकरण संख्या के कथित अवैध इस्तेमाल की शिकायत की जांच बंद कर दी है. इस मामले में इंदौर पुलिस अधिकारी का कहना है कि बाइक की नंबर प्लेट की वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी.
ये भी पढ़े…
Covid 19: इस साल खत्म हो जाएगा कोरोना, अगर डब्ल्यूएचओ प्रमुख की ये शर्त मान ले दुनिया
IND VS SA: ऋषभ पंत तोड़ सकते है आज धोनी का रिकॉर्ड, अश्विन भी इस खास क्लब में हो सकते है शामिल