Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशदिग्गज गायक Bhupinder Singh का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

दिग्गज गायक Bhupinder Singh का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

नई दिल्लीः मनोरंजन जगत से सोमवार रात एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. दिग्गज पार्श्व गायक भूपिंदर सिंह का मुंबई में निधन हो गया है, Bhupinder Singh के निधन के बारे में उनकी उनकी पत्नी और गायिका मिताली सिंह ने जानकारी दी. बता दें कि भूपिंदर सिंह बॉलीवुड के कई गानों को अपनी आवाज दी. गायक के निधन के बारे में जानकारी देते हुए उनकी पत्नी मिताली ने कहा कि “वह पिछले कुछ समय से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.”

82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Bhupinder Singh ने 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 11.30 बजे ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा. भूपिंदर सिंह को बॉलीवुड में उनके कई मशहूर गानों के लिए गाना जाता है. उन्होंने “मौसम”, “सत्ते पे सत्ता”, “अहिस्ता अहिस्ता”, “दूरियां”, “हकीकत” और कई अन्य फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी.

1964 में मिला पहला बड़ा ब्रेक

Bhupinder Singh के कुछ प्रसिद्ध गीतों की बात करें तो “होके मजबूर मुझे, उसे बुलाया होगा“, “दिल ढूंढता है“, “दुकी पे दुकी हो या सत्ते पे सत्ता“ जैसे गाने आज भी लोगों के जुबान में चढे हुए हैं. भूपिंदर सिंह मशहूर भारतीय संगीतकार और मुख्य रूप से एक गजल गायक थे. उन्होंने बचपन में अपने पिता से गिटार बजाना सीखा था. दिल्ली आने के बाद उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो के लिए एक गायक और गिटारवादक के रूप में काम किया. साल 1964 में संगीतकार मदन मोहन ने उन्हें अपना पहला बड़ा ब्रेक दिया था.

अमृतसर में हुआ था जन्म

Bhupinder Singh का जन्म 6 फरवरी, 1940 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनके पिता प्रोफेसर नत्था सिंह भी एक बेहतरीन संगीतकार थे. साल 1978 में रिलीज हुई एक फिल्म में गुलजार के लिखे गाने ‘वो जो शहर था’ से उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई. भूपेंद्र ने 1980 में बांग्ला गायिका मिताली मुखर्जी से शादी की थी. हालांकि, दोनों की कोई संतान नहीं है. गायक के निधन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने शोक व्य्क्त किया है.

ये भी पढ़े…

छत्तीसगढ़ पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने सौंपा इस्तीफा, अपने ही सरकार पर लगाए ये आरोप

एनडीए ने जगदीप धनखड़ को बनाया उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार, भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments