Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमदेशvaishno devi: भगदड़ की वजह आई सामने, सरकार ने बनाई 3 सदस्यों...

vaishno devi: भगदड़ की वजह आई सामने, सरकार ने बनाई 3 सदस्यों की उच्चस्तरीय टीम

जम्मूः नए साल के पहले ही दिन माता वैष्णों देवी vaishno devi के दरबार एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. कटरा में  वैष्णों देवी के दर्शन को पहुंचे भक्तों की भीड़ में अचानक से भगदड़ मच गयी. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है. जबकी अब तक 15 लोग के घायल होने की खबर है. इस हादसे पर केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए हुए है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों औऱ नेताओं ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है. सुरक्षाबलों द्वारा मौके पर बचाव कार्य जारी है.

vaishno devi मंदिर के श्राइन बोर्ड ने जारी किया बयान

हादसे के बाद मंदिर के श्राइन बोर्ड ने मृतको की सूची औऱ हेल्पलाइन नंबर जारी कर हादसे को लेकर बयान जारी किया. बचान में कहा गया कि, रात करीब 2.15 बजे वैष्णो देवी भवन के गेट नंबर 3 के पास भगदड़ मची. जिसमें के बाद 12 श्रद्धालुओं की इसमें मृत्यु हो गयी है औऱ 15 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. श्राइन बोर्ड के अधिकारियों, प्रशासन द्वारा राहत कार्य जारी है.

vaishno devi श्राइन बोर्ड ने   हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

01991-234804

01991-234053

अन्य हेल्पलाइन नंबरः

PCR 01991232010/ 9419145182

PCR Reasi 0199145076/  9622856295

DC Office Reasi Control room

01991245763/ 9419839557

तीन सदस्यों की हाइलेवल टीम गठित

इस हादसे को लेकर सरकार ने तीन सदस्यों की टीम को जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी अध्यक्षता गृह मंत्रालय के मुख्य सचिद करेंगे. इसके अलावा एडीजीपी जम्मू जोन और डिविजनल कमिश्नर जम्मू इसके जांच टीम के सदस्य होंगे. प्रारंभिक रिर्पोटों के अनुसार भगदड़ की वजह आपसी कहासुनी को बताया जा रहा है. जिसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और भगदड़ मच गयी.

 ये भी पढ़े….

मेष, वृष, मिथुन और कर्क राशि के लोगों के लिए नए साल में बन रहा है ये संयोग, जानिए

Jammu-kashmir में ऑपरेशन 100 का लक्ष्य पूरा, लश्कर, जैश समेत इन संगठनो के 171 आंतकी ढेर

करीना कपूर ने बेटे जेह की तस्वीर शेयर कर बताया क्या था 2021 का सबसे खास लम्हा

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments