स्टोरी हाईलाइट्स
वैक्सीन का आंकड़ा 100 करोड़ पार
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
दिव्यांग को लगाया गया 100 करोड़वां टीका
देश में वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। देश ने वैक्सीन के मामले में इतिहास रच दिया है। भारत में वेक्सीन का आंकड़ा 100 करोड़ (Vaccine Century) को पार कर गया है। टीका लगाने में लगभग सभी राज्यों का अच्छा योगदान रहा है। वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने यहां स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात की है।
वैक्सीन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार
देश में कोरोना (Corona) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का बड़ा असर देखने को मिला है। देश में वैक्सीन का आंकड़ा 100 करोड़ को पार कर गया है। जो देश के लिए एक एतिहासिक पल है। वहीं वयस्कों में से 75 फीसद को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 31 फीसदी वयस्क आबादी ने अपनी दूसरी डोज भी ले ली है। अब तक केवल चीन ही इकलौता देश था, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई हैं। लेकिन अब इस सूची में भारत भी शामिल हो गया है।
पीएम ने दी बधाई
देश में वैक्सीन का आकंड़ा 100 करोड़ पार करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “भारत ने इतिहास रचा, हम भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं। 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार।”
India scripts history.
We are witnessing the triumph of Indian science, enterprise and collective spirit of 130 crore Indians.
Congrats India on crossing 100 crore vaccinations. Gratitude to our doctors, nurses and all those who worked to achieve this feat. #VaccineCentury
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2021
दिव्यांग को लगाया गया 100 करोड़ वां टीका
देश में 100 करोड़ आंकड़े से पहले पीएम मोदी दिल्ली के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यहां स्वास्थ्य कर्मचारियों से बात चीत की। पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बनारस के दिव्यांग अरुण रॉय को 100करोड़वां डोज लगाया गया है।
BJP मना रही जश्न
भारत में कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा 100 करोड़ पार करने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) इसे जश्न के रूप में मना रही है। इसके लिए देश के अलग अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे।
उन्होंने ट्वीट किया कि देश वैक्सीन शतक बनाने के करीब है। इस स्वर्णिम अवसर के सहभागी बनने के लिए देशवासियों से मेरी अपील है कि जिनका टीकाकरण बाकी है वो तत्काल टीका लगवाकर, भारत की इस ऐतिहासिक स्वर्णिम टीकाकरण यात्रा में अपना योगदान दें।
Congratulations India! We have achieved a landmark milestone of 100 Crore COVID-19 vaccination doses. Salute to our COVID Warriors, our Healthcare and Frontline Workers who have worked day and night to help us achieve it. #VaccineCentury
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 21, 2021