Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेशPM मोदी के जन्मदिन पर देश में बना Vaccination का कीर्तिमान, एक...

PM मोदी के जन्मदिन पर देश में बना Vaccination का कीर्तिमान, एक दिन में 2 करोड़ का आंकड़ा पार

स्टोरी हाईलाइट्स
6 घंटे में 1 करोड़ लोगों ने ली वैक्सीन
80 करोड़ के करीब पहुंचा वैक्सीन का आंकड़ा
PM के जन्मदिन पर BJP चला रही महा अभियान

पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश में एक नया रिकार्ड बन गया है। आज पूरे देश में वैक्सीनेशन (Vaccination) ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। शुक्रवार शाम तक देश के अंदर 2 करोड़ लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। जिस तरह से कोरोना (CoronaVirus) रोधी टीका लगाया जा रहा था उससे यह उम्मीद जताई जा रही थी कि आज शाम तक यह आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ के पार जा सकता है। आखिरकार वही हुआ। वहीं बिहार,यूपी, कर्नाटक में वैक्सीन लेने वालों की लाइन लगी हुई है। लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सजग नजर आ रहे हैं।

2 करोड़ के पार पहुंचा Vaccination का आंकड़ा

देश में कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। आज देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘PM @NarendraModi जी के जन्मदिवस पर देश ने 1:30 बजे तक अब तक सबसे तेज 1 करोड़ वैक्सीन लगाने का आँकड़ा पार कर लिया है, और हम निरंतर आगे बढ़ रहे है। मुझे विश्वास है की आज हम सभी टीकाकरण का नया कीर्तिमान बना कर प्रधानमंत्री जी को उपहार स्वरूप देंगे’।

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पहले ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि ‘भारत ने अपने पिछले टीकाकरण रिकॉर्ड 1 करोड़ 33 लाख को भी पार कर लिया है। अगर आपने अभी तक टीका नहीं लगवाया है तो ज़रूर लगवायें और #VaccineSeva अभियान में अपना योगदान दें’।

80 करोड़ के पास पहुंचा आंकड़ा

देश में अभी भी कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञ लगातार चेता रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच वैक्सीन पर नया रिकार्ड बनना देश के लिए खुशखबरी से कम नहीं है। बता दें कि अब तक देश में लगभग 80 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वैक्सीन के लिए लोग अब जागरूक नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- PM Birthday: क्या हुआ था जब वाजपेयी ने दी थी ‘राजधर्म’ निभाने की सलाह, जानें PM मोदी से जुड़े अनसुने किस्से

PM के जन्मदिन पर BJP चला रही वैक्सीनेशन अभियान

दरअसल, आज पीएम मोदी (PM Modi Birthday) का 71वां जन्मदिन है। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी वैक्सीनेशन को लेकर विशेष अभियान चला रही है। बीजेपी ने आज 2 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि देशभर में इस मैगा वैक्सीनेशन के लिए भाजपा ने 6 लाख से ज्यादा वॉलंटियर्स की फौज तैयार की है, जो लोगों को वैक्सीन ड्राइव में शामिल होने में मदद पहुंचा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments