स्टोरी हाईलाइट्स
6 घंटे में 1 करोड़ लोगों ने ली वैक्सीन
80 करोड़ के करीब पहुंचा वैक्सीन का आंकड़ा
PM के जन्मदिन पर BJP चला रही महा अभियान
पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश में एक नया रिकार्ड बन गया है। आज पूरे देश में वैक्सीनेशन (Vaccination) ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। शुक्रवार शाम तक देश के अंदर 2 करोड़ लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। जिस तरह से कोरोना (CoronaVirus) रोधी टीका लगाया जा रहा था उससे यह उम्मीद जताई जा रही थी कि आज शाम तक यह आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ के पार जा सकता है। आखिरकार वही हुआ। वहीं बिहार,यूपी, कर्नाटक में वैक्सीन लेने वालों की लाइन लगी हुई है। लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सजग नजर आ रहे हैं।
2 करोड़ के पार पहुंचा Vaccination का आंकड़ा
देश में कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। आज देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘PM @NarendraModi जी के जन्मदिवस पर देश ने 1:30 बजे तक अब तक सबसे तेज 1 करोड़ वैक्सीन लगाने का आँकड़ा पार कर लिया है, और हम निरंतर आगे बढ़ रहे है। मुझे विश्वास है की आज हम सभी टीकाकरण का नया कीर्तिमान बना कर प्रधानमंत्री जी को उपहार स्वरूप देंगे’।
PM @NarendraModi जी के जन्मदिवस पर देश ने 1:30 बजे तक अब तक सबसे तेज 1 करोड़ वैक्सीन लगाने का आँकड़ा पार कर लिया है, और हम निरंतर आगे बढ़ रहे है।
मुझे विश्वास है की आज हम सभी टीकाकरण का नया कीर्तिमान बना कर प्रधानमंत्री जी को उपहार स्वरूप देंगे। #VaccineSeva #HappyBdayModiji pic.twitter.com/qw6jMrxFyu
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 17, 2021
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पहले ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि ‘भारत ने अपने पिछले टीकाकरण रिकॉर्ड 1 करोड़ 33 लाख को भी पार कर लिया है। अगर आपने अभी तक टीका नहीं लगवाया है तो ज़रूर लगवायें और #VaccineSeva अभियान में अपना योगदान दें’।
प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के नेतृत्व में भारत अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है, भारत ने अपने पिछले टीकाकरण रिकॉर्ड 1 करोड़ 33 लाख को भी पार कर लिया है।
अगर आपने अभी तक टीका नहीं लगवाया है तो ज़रूर लगवायें और #VaccineSeva अभियान में अपना योगदान दें।#HappyBdayPMModiji pic.twitter.com/EYpKwjcG2J
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 17, 2021