स्टोरी हाइलाइट्स
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव में किया वादा निभाया
सफाई कर्मचारियों के लिए 500 रुपए प्रतिदिन मानदेय का आदेश जारी
देहरादूनः उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शपथ लेने के बाद से एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहें हैं. जिनकी हर तरफ खूब चर्चा हो रही है. राज्य के विकास के साथ-साथ पड़ोसी देश के साथ भी रिश्तों को बेहतर करने के लिए धामी लगातार सक्रिय है इस कड़ी में सोमवार को सीएम धामी ने सोमवार को देहरादून में नेपाल की संसदीय समिति से मुलाकात की है. जिसके लेकर खूब चर्चा हो रही है.
वहीं बीते दिन चुनाव में किया वादा निभाते हुए शनिवार को ऐलान किया राज्य सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों का मानदेय अब बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है. चंपावत के बनबसा में धामी ने कहा कि हमारे चुनावी वादे के अनुरूप, हमने सरकार बनाने के बाद सफाई कर्मचारियों के लिए 500 रुपए प्रतिदिन मानदेय के बारे में एक आदेश जारी किया है. मुख्यमंत्री धामी ने ये घोषणा उत्तराखंड ‘स्वच्छकर कर्मचारी संघ’ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान की
Tina Dabi की दूसरी शादी की चर्चा के बीच पूर्व पति अतहर ने जारी की दो तस्वीरें, लिखी ये बातें
उत्तराखंड सीएम का एलान
गौरतलब है कि सफाई कर्मचारियों का मौजूदा मानदेय 350 रुपए प्रतिदिन है. जिसे बढ़ाकर 500 रुपये प्रति दिन करने के एलान किया गया है. साथ ही धामी ने सफाई कर्मियों की अन्य समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया. बता दे कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कई बड़ी घोषणाएं की हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का निर्माण जल्द पूरा कर लिया जाएगा, जिससे देहरादून-दिल्ली के बीच यात्रा का समय घटकर महज ढाई घंटे रह जाएगा. राज्य सरकार 2025 तक उत्तराखंड को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
आमिक्रॉन की तुलना में कितना घातक है कोविड का नया म्यूटेंट XE, क्या कह रहें है विशेषज्ञ, जानिए
सीएम धामी उत्तराखंड के चंपावत से लड़ सकते है चुनाव
वहीं इस बीच सीएम धामी के उपचुनाव लड़ने के भी चर्चा तेज है. खबरों के अनुसार चंपावत से सीएम धामी के उपचुनाव लड़ने की बात कही जा रही है. हलांकि इस पर इब तक कोई आधिकारीक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन दुबार सत्ता की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना पहला राजनीतिक दौरा चंपावत विधानसभा का ही किया है. जिसके लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है. मुख्यमंत्री को अगले छह महीने में विधानसभा का चुनाव लड़ना है.
नेपाल के समन्वयकों से सीएम धामी ने की मुलाकात
इसी बीच सोमवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में नेपाल की संसदीय समिति के विधायकों और समन्वयकों से मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, नेपाल हमारा पडोसी देश है. हमारा उनके साथ रोटी-बेटी, भाईचारा, पीढ़ियों दर पीढ़ियों का रिश्ता है. हमारा रिश्ता और अच्छा बने। मैंने उनसे इन्हीं शब्दों पर चर्चा की है. आज मुख्यमंत्री आवास में पड़ोसी देश नेपाल की संसदीय समिति के विधायकों और समन्वयकों ने भेंट की. नेपाल के साथ हमारा रोटी-बेटी का रिश्ता है. यही विशेषता पीढ़ियों के आपसी रिश्ते एवं दोनों देशों के संबंधों को और मजबूती प्रदान करती है.
ये भी पढ़े…
गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला, गोरखपुर से लेकर लखनऊ तक मचा हड़कंप