Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमदेशUPSC Topper: शुरू से ही मेधावी रहे हैं शुभम्, जानें उनकी शिक्षा...

UPSC Topper: शुरू से ही मेधावी रहे हैं शुभम्, जानें उनकी शिक्षा और सफलता की यात्रा

स्टोरी हाईलाइट्स
UPSC 2020 का रिजल्ट जारी
बिहार के शुभम ने किया टॉप
तीसरे अटेंप्ट में IAS बनें शुभम

UPSC 2020 के फाइनल नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इस बार UPSC में बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने टॉप कर पूरे बिहार के साथ-साथ देश भर के युवाओं के लिए एक नजीर पेश की है।  इंजीनियर से IAS बनें शुभम कुमार सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए करीब 18 से 20 घंटे की पढ़ाई करते थे। UPSC में टॉप (UPSC Topper) करने वाले शुभम के घर खुशियों का माहौल है। आइए जानते हैं शुभम की सफलता की सीढ़ियों के बारे में।

तीसरे अटेंप्ट में UPSC Topper बने शुभम

यूपीएससी टॉप करने वाले शुभम कुमार कटिहार जिले के निवासी हैं। UPSC में टॉप करने के बाद शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने बताया कि उन्होंने इसकी तैयारी 2018 में शुरू की थी, जब उनकी सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी हो गई।  शुभम ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई  मुंबई (IIT Bombay) से 2018 में की थी।  शुभम ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी की पहली बार परीक्षा 2018 में दी थी मगर वह सफल नहीं हुए थे।   फिर 2019 में उन्होंने दूसरी बार UPSC की परीक्षा दी, जिसमें उन्हें 290वां रैंक हासिल हुआ।  जिसके बाद उन्हें पुणे में इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विसेज के लिए चुना गया था।  शुभम की उम्र 24 साल है और उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा टॉप (UPSC Topper) की है।  शुभम इस वक्त पुणे में इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विसेज की ट्रेनिंग कर रहे हैं।

पिता ग्रामीण बैंक में मैनेजर

कटिहार (Katihar) के रहने वाले शुभम कुमार को परिवार का काफी सपोर्ट मिला है। यूपीएससी टॉप करने के बाद शुभम कुमार कहते हैं कि उनके परिवार में उनके पिता, माता, एक बहन है और सभी लोग कटिहार में ही रहते हैं।  शुभम के पिता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।  शुभम ने बताया कि इस कामयाबी में उनकी बड़ी बहन में बहुत सपोर्ट किया।  उनकी दीदी इंदौर में साइंटिफिक ऑफिसर हैं और इस तैयारी में अक्सर मुझे मोटिवेट करती थीं।

अमेरिका में भी प्रशिक्षण ले चुके हैं शुभम

शुभम की अगर शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने कक्षा नर्सरी से कक्षा 4 तक स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण की।  इसके बाद कक्षा 6 से कक्षा 10 तक की शिक्षा विद्या विहार परोरा पूर्णिया विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की और उन्होंने चिन्मयानंद मिशन विद्यालय बोकारो से इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण किया।  इसके बाद शुभम आगे की शिक्षा के लिए पटना और दिल्ली में भी रहे हैं।  साल 2017 में शुभम ने आईआईटी की परीक्षा पास कर चार माह के प्रशिक्षण के लिए अमेरिका भी गए थे।

सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई

यूपीएससी मे टॉप करने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitesh Kumar) ने शुभम को बधाई दी है।  उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘UPSC सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर बिहार के श्री शुभम कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं।  उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है।  बिहार के विकास आयुक्त, श्री आमिर सुबहानी जी ने भी पूर्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया था’।

ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल, ऑपरेशन जारी

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 24 सितंबर को 2020 के लिए फाइनल परिणाम जारी किए थे।   जिसमें शुभम कुमार ने पहला स्थान हासिल कर टॉप किया है।  वहीं जागृति अवस्थी ने दूसरा और अंकिता जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया है।  इस परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments