मेरठ में बीजेपी नेता के सर्टिफिकेट में वैक्सीन के 5 डोज लगे होने से हड़कंप मच गया...
स्टोरी हाईलाइट्स
BJP नेता को लगे वैक्सीन के 5 डोज
सर्टिफिकेट सामने आने के बाद मचा हड़कंप
16 मार्च को लगा था पहला टीका
यूपी (UP News) के मेरठ से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां बीजेपी के एक स्थानीय नेता को वैक्सीन के 5 डोज लग चुके हैं। इतना ही नहीं छठे डोज के लिए स्लाट बुक है। जब इस बात की जानकारी बीजेपी नेता को लगी तो उसके भी होश उड़ गए। क्योंकि बीजेपी नेता ने कोरोना वैक्सीन (Vaccine) की दो डोज के अलावा बाकी डोज ली हीं नहीं हैं। हालांकि, प्रशासन इसे शरारती तत्वों की शरारत बता रहा है।
क्या है मामला? (UP News)
मेरठ के सरधना (Sardhana) के रामपाल सिंह बूथ नंबर 79 से बीजेपी के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वे हिंदू युवा वाहिनी के भी नेता हैं। दरअसल, बीजेपी नेता ने अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड किया। जब उन्होंने सर्टिफिकेट देखा तो उनके होश उड़ गए। क्योंकि सर्टिफिकेट में 5 डोज लगाई जा चुकी हैं और 6वीं के लिए स्लाट बुक है। रामपाल सिंह ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
16 मार्च को लगा था पहला टीका
बीजेपी बूथ अध्यक्ष रामपाल सिंह (Rampal Singh) ने बताया कि उन्होंने 16 मार्च को पहला और आठ मई को दूसरा टीका लगवाया था। बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन के पोर्टल से अपना ऑनलाइन प्रमाणपत्र दिखवाया, यहां उन्हें पता चला कि उन्हें दो बार नहीं, बल्कि पांच बार टीका लगना दिखाया गया है। साथ ही छठा टीका आठ दिसंबर से जनवरी 2022 के बीच में लगवाने के लिए तिथि दी गई है।
वहीं मामला सामने आने पर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ते हुआ कहा कि ये किसी शरारती तत्व की शरारत हो सकती है। जिले के सीएमओ (CMO) अखिलेश मोहन ने कहा कि ‘यह पहला केस है, जब किसी को दो डोज से ज्यादा डोज लगी दिख रही हैं। शुरुआत में यह मामला किसी साजिश या शरारत का नजर आ रहा है’। उन्होंने कहा कि घटना की जांच जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.प्रवीण गौतम को सौंप दी गई है।