योगी सरकार ने शराब-मांस की बिक्री को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब यूपी के धार्मिक स्थलों और तीर्थ स्थलों पर मदिरा-मांस (UP Meat Ban) की बिक्री नहीं होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) ने सोमवार को ऐलान किया कि कृष्ण नगरी मथुरा में अब शराब और मांस की बिक्री नहीं होगी। सरकार ने मथुरा के साथ तीर्थ स्थलों वाले क्षेत्रों को लेकर आदेश जारी किया है। वहीं सीएम योगी ने इस काम में लगे लोगों को दूध बेचने की सलाह दी है।
UP Meat Ban संतों की इच्छा को पूरा किया
दरअसल, काफी दिनों से साधु-संत मांग कर रहे थे कि तीर्थस्थल वाली जगहों पर शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाई जाए। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) के मौके पर संतों की इच्छा के अनुरूप मथुरा में मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने का ऐलान किया गया है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मथुरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महिमा को पुनर्जीवित करने के लिए शराब और मांस के व्यापार में रोक लगे। इससे प्रभावित लोग दूध बेचना शुरू कर सकते हैं।
योगी ने किए कान्हा के दर्शन
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा पहुंचे थे। उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में कान्हा के दर्शन किए। वह काफी देर तक श्रीराधाकृष्ण की अद्भुत छवि को निहारते रहे। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से इस मौके का इंतजार कर रहा था। लेकिन हर बार कोई न कोई बाधा उन्हें रोक देती थी। अब उनकी इच्छा पूरी हुई है।
ब्रज के विकास में कोई अवरोध नहीं- योगी
सीएम योगी ने कहा कि ब्रज के विकास में किसी प्रकार का अवरोध नहीं आएगा। धन की कोई कमी नहीं होगी। सप्तपुरियों में शामिल मथुरा (Mathura) को भौतिक और तकनीकी रूप से परिपूर्ण करते हुए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के रूप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानचित्र के मुताबिक तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का पहला आगमन अयोध्या में हुआ है।
बता दें कि धर्मनगरी अयोध्या में प्रवेश द्वार के समीप मुहावरा चौराहे पर शराब और मांस की दुकानें थीं। इन दुकानों को परिक्रमा मार्ग से 5 कोस से दूर जरूर किया गया है। परंतु अब संतों ने मांग की है कि अयोध्या सीमा के दायरे से ही शराब और मांस की दुकानें हटाई जाएं। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अयोध्या के संत उत्साहित हैं और संतों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत किया है।