Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडUP Govt Report Card: योगी सरकार के साढ़े चार पूरे, बोले- गुंडाराज...

UP Govt Report Card: योगी सरकार के साढ़े चार पूरे, बोले- गुंडाराज खत्म, विपक्ष ने बताया झूठ का फूल

स्टोरी हाईलाइट्स
योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे
बोले- योगी माफियाराज को खत्म किया
विपक्ष ने सरकार के दावों का बताया हवा-हवाई

अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के 4.5 साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड (UP Govt Report Card) पेश किया। इस दौरान सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि ‘देश के पीएम मोदी जी के आभारी हैं, जिनके मार्गदर्शन में आज हमारी सरकार सफलतापूर्वक साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा कर रही है’। सीएम ने कहा कि राज्य में माफियाराज को खत्म किया। वहीं योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है।

‘माफियाराज को खत्म किया’ (UP Govt Report Card)

बीजेपी (BJP) सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफियाराज को खत्म किया गया है। माफियाओं की संपति पर बुलडोजर चलाया गया है। माफियाओं की 1866 करोड़ रूपये की अवैध संपति जब्त की गई है। इसके अलावा 150 बदमाशों का एनकाउंटर किया गया है। रासुका (NSA) के तहत 630 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। सरकार ने दावा करते हुए कहा कि 2016  के मुकाबले 2020 में डकैती के मामलों में 70 फीसदी कमी आई है।

‘देश दुनिया में UP की छवि बदलने का काम किया’

सीएम योगी ने दावा करते हुए कहा कि “यूपी का परसेप्शन देश और दुनिया में बदला है। हम लोगों ने अपने आवास नहीं बनाए, गरीबों को 42 लाख आवास दिए हैं। युवाओं को 4.5 लाख सरकारी नौकरियां दी गईं। आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए नौकरी दी गई। पारदर्शी रूप से नौकरी दी गई। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेटियों को त्वरित न्याय मिलता है। 218 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट, 81 मजिस्ट्रेट स्तरीय कोर्ट और 81 अपर सेशन कोर्ट की स्थापना हुई है।

विपक्ष ने साधा निशाना

योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर विपक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि

 “चौवन गुज़रे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, ग़रीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज़ सरकार के नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जिसका सच है: ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास” अखिलेश ने सरकार को झूठ का फूल बताया।

वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि

“उप्र सरकार को चाहिए था कि 4.5 सालों पर जनता के सवालों का जवाब दे, लेकिन नहीं। फिर झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ… लाखों खाली पदों पर नौकरियां देने और लटकी भर्तियां कराने पर, किसान को गन्ना, गेहूं, धान, आलू के दाम देने में, बिजली के दाम कम करने में, महंगाई रोकने में, उप्र सरकार फेल रही”

इतना ही नहीं यूपी की भूतपूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती (Mayawati) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि

ये भी पढ़ें- GST Meeting: GST के दायरे में नहीं आएगा पेट्रोल डीजल, वित्त मंत्री ने कहा- अभी उचित समय नहीं

“यू.पी. भाजपा सरकार द्वारा ’बदलाव के 4.5 वर्ष’ का विज्ञापन व दावे अधिकांश हवा-हवाई व जमीनी हकीकत से बहुत दूर। इनकी कथनी व करनी में अन्तर होने के कारण ख़ासकर यहाँ की बढ़ती ग़रीबी, बेरोज़गारी व महंगाई आदि से जनता की बदहाली जग-ज़ाहिर”।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments