स्टोरी हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल चुनावी रैली आज
UP Election: पश्चिमी यूपी के पांच जिलों में होगा प्रसारण
नई दिल्लीः देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दिन अब बेहद करीब है. सभी दल चुनावी मैदान में पूरे दमखम के साथ उतर चुकी है. लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिस राज्य की सबसे ज्यादा चर्चा है वो उत्तर प्रदेश UP Election.
UP Election में बदला समीकरण
बीते कुछ दिनों में यूपी के चुनावी समीकरण मे बदलाव देखने को मिले है. सपा अब बीजेपी के टक्कर देती नजर आ रही है. नतीजन बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के सभी बड़े नेता यूपी में बीजेपी की सत्ता बनाए रखने के लिए पूरा जोर लगा रही है. इसी कड़ी में आज से प्रधानमंत्री मोदी पश्चिमी यूपी में वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता को संबोधित करेंगे. कहा यह भी जा रहा है कि UP Election यूपी बीजेपी के लिए बहुत कीमती है. इसलिए प्रधानमंत्री लगातार यूपी चुनाव को लेकर अपनी पैनी नजर बनाए हुएं है. चुनाव प्रचार अभियान समेत कई बड़े फैसले को लेकर व्यक्तिगत निगरानी कर रहें है. जानकारों के अनुसार पीएम UP Election को लेकर पश्चिमी यूपी में ज्यादा से ज्यादा रैली कर जनता को बीजेपी के पाले में लाने की कोशिश करेंगे.
Bigg Boss 15 की Winner बनी तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक को हरा ट्राफी किया अपने नाम
UP Election: पश्चिम यूपी में प्रधानमंत्री की पहली वर्चुअल रैली
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की UP Election के तहत आज अपनी पहली वर्चुअली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. जिनमें पश्चिमी यूपी के 5 जिले मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत और गौतमबुद्ध नगर शामिल होगा. इनमें 21 विधानसभा क्षेत्रों है. जहां पीएम मोदी बीजेपी के लिए जनता से समर्थन मांगेगे. इस वर्चुअल रैली में पीएम के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से जुड़ेंगे.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi 31 जनवरी 2022 को जन चौपाल के माध्यम से शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित करेंगे।
सुझाव देने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://t.co/IlIe0ANPhi
लाइव देखें- https://t.co/FbMYnsUa6Dhttps://t.co/pNNHTCCVEG pic.twitter.com/GOEpusgHQg
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 30, 2022
Prabhas के इस फिल्म का बजट कर देगी आपके कान खड़े, 20 हजार स्क्रीन्स पर होगी रिलीज
UP Election: 21 विधानसभा में 98 स्थानों पर होगा लाइव प्रसारण
बता दें कि इस वर्छुअल रैली के लिए पांचों जिलों के 21 विधानसभा क्षेत्रों में 98 स्थानों पर एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा. जहां निर्वाचन आयोग के कोविड प्रोटोकाल के नियमों के एक स्थान पर अधिकतम पांच सौ लोग की बैठने की अनुमति होगी. इस तरह अगर अनुमान लगाया जाएं तो 98 स्थानों पर करीब 49,000 लोग आज पीएम मोदी को सुनेगें. इसके अलावा कार्यकर्ता लोगों को स्मार्टफोन पर जन चौपाल रैली के लिंक भी शेयर कर रहें है. जिससे पूरे प्रदेश में लोग प्रधानमंत्री को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये सुन सकेंगे.