Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडUP Election को लेकर चुनाव आयोग का एलान: 5 को जारी होगी...

UP Election को लेकर चुनाव आयोग का एलान: 5 को जारी होगी सूची, इन्हें दी जाएगी घर से वोट डालने की सुविधा

स्टोरी हाइलाइट्स

election को लेकर ईसी ने की कॉन्फ्रेंस

5 को आएगे मतदाता सूची

बुर्जुगों और संक्रमितों को वोट फ्रॉम होम 

लखनऊः  आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर दिन करीब आते जा रहें है. राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार और रैलियों में लगे हुए है. वहीं चुनाव आयोग भी उन राज्यों के दौरें कर रहा है. जहां विधानसभा के चुनाव (Election) होने है. इसी कड़ी में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा उत्तर प्रदेश पहुचें है. जहां उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव  (Assembly Election) को लेकर गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कई महत्वपूर्ण एलान भी कियें.

 

UP election को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने की कॉन्फ्रेंस

गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लखनऊ में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि, “हमने राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की थी. राजनीतिक दलों की मांग है कि समय पर election कराया जाए. हालांकि कुछ दल इसके विरोध में है. रैलियों में नफरती भाषण व रैलियों में हो रही भीड़ पर भी कुछ दलों ने चिंता जताई है. पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में महिला बूथकर्मी की भी मांग की गई है. कोरोना को देखते हुए 1500 लोगों पर एक बूथ को घटाकर 1250 लोगों पर एक बूथ कर दिया गया है.

election में इन्हें दी जाएगी घर से वोट डालने की सुविधा

80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता, कोरोना संक्रमित मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को election में घर पर ही वोट डालने की सुविधा प्रदान की जाएगी. 2017 के मतदान का प्रतिशत 61% था, जो लोकसभा चुनाव के समय में घटकर 59% हो गया था. वोटिंग % घटना चिंता का विषय है. साथ ही कोरोना को ध्यान में रखते हुए election में मतदान का समय सुबह 8-5 बजे तक था उसे बढ़ाकर 8-6 बजे तक किया जाएगा.

5 को आएगे मतदाता सूची

राज्य में अब तक मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है. मतदाता सूची 5 जनवरी को आएगी. अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता के वास्तविक आंकड़े आएंगे. अंतिम प्रकाशन के बाद भी अगर किसी का नाम ना आए तो वो क्लेम कर सकते है. SSR 2022 के अनुसार अबतक 52.8 लाख नए मतदाताों को सम्मिलित किया गया है. इसमें 23.92 लाख पुरूष और 28.86 लाख महिला मतदाता हैं. 18-19 आयु वर्ग के 19.89 लाख मतदाता हैं.” गौरतलब है कि इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने उत्तराखंड का भी दौरा किया था.

ये भी पढ़े…

कुत्ते के प्यार में युवक ने की आत्महत्या

दोनों डोज ले चुके 60 वर्ष के लोगों को रखना होगा ये अंतर, तभी होंगे Precaution Dose के लिए योग्य

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments