Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडUp Election 2022: मायावती ने माफिया मुख्तार अंसारी का काटा टिकट, सपा...

Up Election 2022: मायावती ने माफिया मुख्तार अंसारी का काटा टिकट, सपा का दामन थाम सकता है परिवार

स्टोरी हाईलाइट्स
माफिया मुख्तार अंसारी को झटका
मायावती ने दिखाया बाहर का रास्ता
सपा का दामन थाम सकता है परिवार

यूपी में विधानसभा चुनाव (Up Election 2022) अगले साल होगा लेकिन चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अभी से ही सक्रिय नजर आ रही हैं। पार्टियों ने नेताओं को बाहर निकालने और जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने चुनाव से ठीक पहले यूपी का माफिया मुख्तार अंसारी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बीएसपी सुप्रीमो ने मुख्तार का टिकट काट दिया है।

मुख्तार नहीं राजभर लड़ेंगे Up Election 2022 का चुनाव

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर यूपी की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। दरअसल, मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बीएसपी का आगामी यूपी विधानसभा आम चुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए। इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का नहीं बल्कि यूपी के बीएसपी स्टेट अध्यक्ष श्री भीम राजभर के नाम को फाइनल किया गया है।’

‘BSP का संकल्प UP की तस्वीर बदलना’

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कई ट्वीट किए हैं। इस दौरान उन्होंने हुए कहा कि बसपा का संकल्प हैUP की तस्वीर बदलना। मायावती ने लिखा कि ‘बीएसपी का संकल्प ‘कानून द्वारा कानून का राज’ के साथ ही यूपी की तस्वीर को भी अब बदल देने का है ताकि प्रदेश व देश ही नहीं बल्कि बच्चा-बच्चा कहे कि सरकार हो तो बहनजी की ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ जैसी तथा बीएसपी जो कहती है वह करके भी दिखाती है यही पार्टी की सही पहचान भी है।’

‘जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास’

मायावती ने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। मायावती ने ट्वीट करते हुए निर्देश दिए हैं कि  ‘जनता की कसौटी व उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के प्रयासों के तहत ही लिए गए इस निर्णय के फलस्वरूप पार्टी प्रभारियों से अपील है कि वे पार्टी उम्मीदवारों का चयन करते समय इस बात का खास ध्यान रखें ताकि सरकार बनने पर ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने में कोई भी दिक्कत न हो।’

ये भी पढ़ें- ब्रा फ्लॉन्ट करके रातोंरात पॉपुलर हुईं Urfi Javed, अब होने लगीं ट्रोल, देखें ग्लैमरस लुक

सपा में शामिल हो सकता है मुख्तार का परिवार

मायावती द्वारा मुख्तार अंसारी को बसपा से निकालने के बाद अब ये माना जा रहा है कि मुख्तार का परिवार समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकता है। वहीं मुख्तार अंसारी के तीसरे भाई अफजाल अंसारी को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह समाजवादी पार्टी (SP) के टिकट पर ही इस बार का चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) अभी बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर पूर्वांचल की गाज़ीपुर सीट से सांसद है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments