स्टोरी हाईलाइट्स
BJP और निषाद पार्टी के बीच हुआ गठबंधन
गठबंधन में अपना दल भी शामिल
सीटों को लेकर अभी नहीं हुई कोई बात
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर राजनीतिक दल अपनी- अपनी पैठ जमाने में लग गए हैं। बेशक चुनाव अगले साल हो लेकिन पार्टियां ने बैठकों का दौर अभी से शुरू कर दिया है। लखनऊ में आयोजित बीजेपी की कोर कमेटी बैठक में निषाद पार्टी और बीजेपी के बीच गठबंधन पर सहमति बन गई है। बैठक के बाद यूपी बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फेंस की। प्रेस कॉन्फेंस में बताया गया कि अपना दल भी उनके साथ है।
UP Election 2022 मिलकर लड़ेंगे- प्रधान
प्रेस कॉन्फेंस में यूपी बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने बताया कि ‘ मैं पिछले तीन दिनों से यूपी में हूं, आज एक सुखद संयोग है। निषाद पार्टी (Nishad Party) के साथ बीजेपी का गठबंधन है। निषाद पार्टी के साथ हमारा गठबंधन और मजबूत होगा। 2022 का चुनाव हम मिलकर लड़ेंगे। ये गठबंधन बीजेपी, निषाद पार्टी और अपना दल का है’।
प्रधान ने आगे कहा कि ‘मेरा विश्वास है कि BJP 2022 के चुनाव में हर समाज को गहराई से साथ जोड़ने में सफल होगी। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पहले से ही संजय निषाद हम सब मिलकर चुनाव लड़ते हैं, वो NDA का हिस्सा हैं।
‘अब्बा जान चचा जान पर मत जाइए’
प्रेस कॉन्फेंस में यूपी बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने अब्बजान वाले बयान को लेकर कहा कि ‘’अब्बाजान, चचाजान पर मत जाइए, विकास के काम में किसी की जाति या धर्म नहीं देखा गया।’ प्रधान ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि ‘किसानों की नाराजगी चर्चा का विषय हो सकती है। लेकिन सरकार ने किसानों के हित में काफी काम किया है और केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में काम कर रही है’।
Press conference at @BJP4UP HQ. https://t.co/jre46tigRf
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) September 24, 2021