स्टोरी हाइलाइट्स
यूपी में पहले चरण का मतदान जारी
सपा ने वोटरों से अभद्रता और धमकाने का लगाया आरोप
लखनऊः यूपी चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शुरू हो चुका है. जिसमें 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहें है. लेकिन इसी बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा ट्वीट कर कहा कि, बुलंदशहर जनपद की विधानसभा अनूपशहर-67, पर महिला मतदाताओं से अधिकारी अभद्रता कर रहे हैं. वहीं कुछ केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी सामने आई है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने कैराना के कुछ बूथों पर मतदाताओं को डरा धमका कर वोटिंग से रोकने का आरोप भी लगाया है. साथ ही बिजनौर में महिला मतदाताओं से अभद्रता करने की शिकायत भी समाजदवी पार्टी ने की है.
पंजाब की घटना पर बोले PM Modi, कहा मैं सिर्फ इसलिए चुप हूं क्योंकि…
यूपी चुनाव के पहले चरण को लेकर सपा का आरोप
सपा ने चुनाव आयोग और डीएम शामली को टैग करते हुए ट्वीट कर कहा कि, ‘शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347, 348, 349, 350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर, वोट की लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा है. तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग.’
शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347,348,349,350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर, वोट की लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा है।
तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग। @ECISVEEP @dm_shamli
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 10, 2022
Sapna Chaudhary के इस नए गाने ने मचाया तहलका, यू-ट्यूब पर मिले इतने व्यूजस, हो रहा है वायरल
सपा ने ट्वीट कर की शिकायत चुनाव आयोग शिकायत
इसके अलावा सपा ने एक और ट्वीट कर पुलिस प्रसाशन पर पोलिंग एजेंटों को बूथ के अंदर जाने से रोकने का भी आरोप लगा. सपा ने ट्वीट में कहा, ‘आगरा जिले की एत्मादपुर विधानसभा 86, बूथ नंबर 353, 354 पर पुलिस प्रशासन पोलिंग एजेंटों को बूथ के अंदर जाने से रोक रहा है. कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान कराने का कष्ट करें.’
ये भी पढ़े….
Congress ने जारी किया उन्नति विधान, कर्ज माफी और रोजगार समेत किए ये बड़े वादे, जानिए
अन्ना हजारे फिर करेंगे अनशन, 14 फरवरी से सरकार के खिलाफ भरेंगे हुंकार, जानिए पूरा मामला