लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 18 जून यानी आज यूपी बोर्ड 2022 के परिणामों की घोषणा करेगा. आज शाम 4 बजे 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगें जिसका सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बेसब्री से इंतजार था.
ई-मेल पर आएगा UP Board का रिजल्ट
बोर्ड परिक्षा का रिज्लट इस बार छात्र-छात्राओं की अपनी ई-मेल आईडी पर आएगा. डिजिटल लिटरेसी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सचिव यूपी बोर्ड दिब्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को सभी विद्यार्थियों की ई-मेल आईडी बनवाने के निर्देश दिए थे. साथ ही स्कूल की वेबसाइट और सभी शिक्षकों की ई-मेल आईडी भी बनवाई जाएगी.
गौरतलब है कि इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों में 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं जबकि इंटरमीडिएट में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों में 13 लाख 24 हजार 200 बालक और 10 लाख 86 हजार 835 बालिकाएं हैं.
सीएम ने परिणाम जारी करने के दिए थे निर्देश
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठकर यूपी बोर्ड के परिणाम को समय पर जारी करने के निर्देश दिए थे. इसके मद्देनजर माना जा रहा है कि बोर्ड ने परिणाम शनिवार को जारी करने का फैसला लिया है.
ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाएं.
- यहां होम पेज पर ही आपको 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा.
- जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा.
- जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं.
- 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद ही आप देख सकेंगे.
ये भी पढ़े…
आंध्र की राजनीति में फिर से जगह बनाने के लिए टीडीपी प्रमुख नायडू ने बनाई नई रणनीति, जानिए