लखनऊः आखिरीकार लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड दसवीं कक्षा के परिणाम की घोषणा आज 18 जून, 2022 को कर दी गई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर सरिता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 88.18 प्रतिशत रहा. दसवीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन दिनांक 24 मार्च 2022 से 12 अप्रैल 2022 के मध्य हुआ था.जिसमें 27,64,443 संस्थागत, 17.202 व्यक्तिगत कुल 27.81.645 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 और बालिकाओं का प्रतिशत 91.69, प्रतिशत है.
ऐसे देखें UP Board के रिजल्ट
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- अब यहां दसवीं कक्षा के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.
- यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज कर के सबमिट करें.
- अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें.
UP Board 10वीं के टॉपर
- कानपुर के प्रिंस पटेल टॉपर
- मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर दूसरे नंबर पर
- कानुपर नगर की किरन कुशवाहा दूसरे नंबर पर
- कनौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर
- प्रयागराज से आस्था चौथे नंबर पर
- सीतापुर की शीतल वर्मा छठे नंबर पर
- मऊ की हर्षिता शर्मा सातवें नंबर पर
- वाराणसी के आशुतोष कुमार आठवें नंबर पर
- रायबरेली के अजय प्रताप आठवें नंबर पर