स्टोरी हाईलाइट्स
मुलायम से मिले स्वतंत्र देव सिंह
श्रद्धांजलि सभा में आने का दिया न्यौता
मुलाकात के बाद सियासी पारा चढ़ा
यूपी में अगले साल विधानसभा (up assembly election 2022) चुनाव होंगे, लेकिन उससे पहले यूपी में सियासी पारा चढ़ने लगा है। राजनेता एक दूसरे से मिलने की कवायद में लग गए हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर दो राजनेताओं की मुलाकात की तस्वीरों ने यूपी की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। सोमवार को यूपी बीजेपी (BJP ) अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की। अब इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
Mulayam Singh Yadav श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल ?
दरअसल, मंगलवार को राजधानी लखनऊ में कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। बीजेपी एक तीर से कई शिकार करने की कोशिश में है। बीजेपी की ये कोशिश है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि सभा में आमंत्रित किया जाए। अगर मुलायम सिंह नहीं शामिल होते हैं तो सपा को घेरने का बीजेपी को एक मौका मिल जाएगा। यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने मुलायम सिंह से मुलाकात के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि “आदरणीय मुलायम सिंह जी ‘नेताजी’ से उनके आवास पर भेंट कर कुशलक्षेम जाना एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं”।
आदरणीय मुलायम सिंह जी ‘नेताजी’ से उनके आवास पर भेंट कर कुशलक्षेम जाना एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं। pic.twitter.com/kw30XvOUUJ
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) August 30, 2021