स्टोरी हाइलाइट्स
यूपी में 7 चरणों में होगा चुनाव
प्रदेश की 403 सीटों पर होगा मतदान
10 मार्च को होगी मतगणना
नई दिल्लीः यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. सात चरणों में संपन्न होने वाले इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कुल 403 सीटों पर मतदान होगा. जिसमें पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को औऱ आखिरी चरण का चुनाव 7 मार्च को होगा.
पश्चिमी यूपी शुरू होगा मतदान
पश्चिमी यूपी शुरू हो रहे पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा. वहीं दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी, चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी, 5वें चरण का मतदान 27 फ़रवरी, छठे चरण का चुनाव 3 मार्च और 7वें चरण का चुनाव 7 मार्च को होगा. जिसके बाद मतगणना की तिथि 10 मार्च को तय की गयी है.
Election schedule for the state of Uttar Pradesh.#AssemblyElections2022 #ECI #ElectionCommissionOfIndia pic.twitter.com/WfjMNclUw3
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) January 8, 2022
खाद्य वितरण के नियमों में होगा बदलाव, जानिएं अब किसे नहीं मिलेगा राशन
पहले चरण का मतदान
बता दें कि पहला चरण 58 सीटो पर 10 फरवरी को चुनाव होगा जिनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, (नोएडा) मथुरा, आगरा शामिल है.
दूसरे चरण का मतदान
दूसरा चरण में 55 सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव होगा जिनमें सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, शामिल है.
Vidya balan: जब इंडस्ट्री को छोड़ने का कर लिया था फैसला, इंटरव्यू में बतायी थी इसकी वजह
तीसरे चरण का मतदान
तीसरा चरण में 59 सीटों पर 20 फरवरी को चुनाव होगा जिनमें कासगंज, हाथरस, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर शामिल है.
चौथे चरण का मतदान
चौथे चरण में 60 सीटों पर 23 फरवरी को चुनाव होगा. जिनमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बांदा शामिल है.
मेष, वृष, मिथुन और कर्क राशि के लोगों के लिए नए साल में बन रहा है ये संयोग, जानिए
पांचवे चरण का चुनाव
पाचवां चरण में 60 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होगा जिनमें श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज शामिल है.
छठे चरण का चुनाव
छठे चरण में 57 सीटों पर 3 मार्च को चुनाव होगा. जिनमें गोरखपुर, देवरिया, बलिया, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर शामिल है.
Sara को बाइक पर घुमाना Vickey को पड़ा मंहगा हो गई FIR, पुलिस ने बताया क्या था मामला
सातवें चरण का चुनाव
सातवें चरण में 54 सीटों पर 7 मार्च को चुनाव होगा. जिनमें वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, संत रविदास नगर शामिल है.
गौरतलब है कि यूपी में विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो जाएगा. ऐसे में 14 मई से पहले विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरा होना है.
ये भी पढ़े…
Covid 19: इस साल खत्म हो जाएगा कोरोना, अगर डब्ल्यूएचओ प्रमुख की ये शर्त मान ले दुनिया