स्टोरी हाइलाइट्स
गीता कपूर ने उमर पर की थी टिप्पणी
Umar riaz ने किया पलटवार
मुबंईः हाल ही में Bigg Boss15 से बाहर हुए Umar Riaz ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ लिखी. जो चर्चित कोरयोग्राफर गीता कपूर के लिए थी. दर्शक जानते है कि Bigg Boss 15 के सबसे मजबूत दावेंदार रहें उमर रियाज को शो में उनके और प्रतीक के बीच हुए लड़ाई के चलते घर से बाहर होना पड़ा था. इस दौरान Umar Riaz के घर से बाहर निकलने के पहले कोरियोग्राफर गीता कपूर गेस्ट बनकर आई थी. और उन्होंने उमर से कहा था कि मैं कभी ऐसे इंसान से अपना इलाज नहीं कराना चाहूंगी, जिसमें इतना एग्रेशन है.
Umar Riaz ने ट्वीट कर कहा…
इसके बाद घर से बाहर आने के बाद Umar Riaz ने सोमवार को एक के बाद एक ट्वीट कर गीता कपूर पर तीखा पलटवार किया. Umar ने लिखा कि, गीता कपूर आपने Bigg Boss15 में मेरे व्यवहार और एक डॉक्टर के रूम में मेरे प्रोफेशन को जोड़कर मुझे जज किया है. मेरे रीएक्शन हमेशा मेरे प्रति एक्शन पर निर्भर थे, जिसे आप समझ नहीं पाईं. यह बहुत खराब है कि आपने मेरे बारे में नेरेटिव सेट करने के लिए मुझे नेशनल टीवी पर नीचा दिखाने की कोशिश की है.जब पूरे भारत में कोविड ने दस्तक दी थी, तब में अपनी हेल्थ के बारे में सोचे बिना दिन-रात अपने देश और अपने लोगों की सेवा कर रहा था, क्योंकि मुझे विरासत में यही मिला है. जो सिर्फ सेवा करना और देना है. अपने बारे में सोचना नहीं.
@geetakapur u have intermingled my profession as a doctor and my behaviour in a reality show and judged me. My rxn has always been on an action towards me which u failed to understand. Its so unfortunate that you tried to demean me on national tv jus to set a narrative about me.
— Umar Riaz (@realumarriaz) January 9, 2022
गीता ने Umar Riaz से कहा था कि..
Bigg Boss15 के वीकेंड के वार में शो में गेस्ट बनकर पहुंची गीता कपूर ने Umar Riaz को क्या कहा कि, मैं कभी ऐसे इंसान से अपना इलाज नहीं कराना चाहूंगी, जिसमें इतना एग्रेशन है. मेरे लिए वो डर बैठा है, क्योंकि आप आपा खो देते हैं. आपको समझ में नहीं आता कि आप क्या कर रहे हैं. मेरे लिए यह बहुत डिस्टर्बिंग है कि आप ऐसे प्रोफेशन में हैं, जिसका दिमाग शांत होना बहुत जरूरी है.
हालांकि इससे पहले भी कई बार Umar Riaz के एग्रेशन को उनके प्रोफेशन से जोड़कर उन्हें जज किया गया है. खुद सलमान खान ने कई बार उमर को एक डॉक्टर होकर एग्रेसिव होने पर लताड़ा था.
ये भी पढ़े..
Urfi Javed का ब्लैक ब्रा और ब्लैक मिनी स्कर्ट में दिखा बोल्ड अंदाज, फैंस बोलें लगा दी आग
Dhoni Vs Gambhir: KKR ने पोस्ट से मचा वबाल, ट्विटर पर भिड़े धोनी और गंभीर के फैन्स