स्टोरी हाइलाइट्स
Belarus में यूक्रेन और रूस की मीटिंग खत्म
बैठक में यूक्रेन ने पूरे देश से सेना वापसी की मांग की
नई दिल्लीः यूक्रेन में बीते 5 दिन से लगातार जारी जंग के बीच आज Belarus में यूक्रेन औऱ रूस के बीच बैठक खत्म हो गई है. दोनों के बीच ये बैठक करीब साढ़े तीन घंटा चली. बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत में यूक्रेन ने मांग रखी है कि रूस क्रीमिया और डोनबास समेत पूरे देश से अपनी सेना वापस ले. अब इस पर रूस क्या रूख अपनाता है यह अभी स्पष्ट नहीं है.
⚡️🇷🇺🇧🇾🇺🇦 Russia-Ukraine talks kick off in Belarus pic.twitter.com/zA6FMZN1LF
— Belarus MFA 🇧🇾 (@BelarusMFA) February 28, 2022
जेलेंस्की ने कहा- जान बचाएं और जाएं रूसी सैनिक.
बैठक से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने एख बयान जारी कर कहा कि रूस के साथ बातचीत में का लक्ष्य तत्काल युद्धविराम है और रूसी सैनिकों की वापसी है. वही इस बैठक से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- जान बचाएं और जाएं रूसी सैनिक.
Belarus में दोनों देशों की मीटिंग से पहले जेलेंस्की की ट्वीट
Belarus में दोनों देशों की मीटिंग से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए और रूसी सैनिकों से अपील की और लिखा है अपनी जान बचाएं और जाएं. जब मैं राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहा था तो कहा था कि हम सब राष्ट्रपति होंगे क्योंकि देश के प्रति हम सब की जिम्मेदारी है. अब ऐसा ही हुआ है. सब योद्धा की तरह हैं. बेलारूस से विदेश मंत्रालय ने ही एक फोटो ट्वीट की जिसमें दोनों देशों के डेलिगेशन के बीत बातचीत जारी है.
Elon Musk यूक्रेन की मदद को आए आगे, अंतरीक्ष से भेजी ये बड़ी सहायता
Belarus मीटिंग के लिए डेलिगेशन में शामिल रहें ये लोग
गौरतलब है कि इस मीटिंग में यूक्रेन के डेलिगेशन में रक्षा मंत्री अलेक्सी रेजनिकोव, सत्ताधारी सर्वेंट ऑफ द पीपल गुट के प्रमुख डेविड अरखामिया और उप विदेश मंत्री निकोले टोचिट्स्की शामिल हैं. वहीं रूस के डेलीगेशन में मिन्स्क में मॉस्को के राजदूत, रूस के उप रक्षा मंत्री, एक वरिष्ठ सांसद और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी व्लादिमीर मेडिंस्की शामिल हैं.
अमेरिका ने Belarus में दूतावात किया बंद
वहीं इस बीच अमेरीका ने यूक्रेन और रूस में जारी जंग के बीच बेलारूस में अपना दूतावास बंद कर दिया है. खबरों के अनुसार माना जा रहा है कि रूस बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात कर सकता है. अमेरिका की बेलारूस पर बड़ी कार्रवाई बेलारूस के मिंस्क में अमेरिका ने अपना दूतावास बंद कर दिया है. साथ ही रूस की राजधानी मॉस्को से नॉन इमरजेंसी स्टाफ और परिवारों को मॉस्को से लौटने की सलाह दी है.
रूस ने परमाणु प्रतिरोध बलों को किया हाई अलर्ट
गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने रविवार को ही देश के परमाणु प्रतिरोध बलों को हाई अलर्ट पर रखने का आदेश दिया था. रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रूस की उत्तरी (नॉर्दन) और प्रशांत (पेसिफिक) बेड़े की सामरिक मिसाइल कमांड को भी अलर्ट पर रखा गया है. रूसी मीडिया के अनुसार रूस ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए परमाणु युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़े….
ऐसे सुलझी थी सीरियल ब्लास्ट की गुत्थी, जिसमें एक साथ 38 दोषियों को मिली फांसी