Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमराज्यमहाराष्ट्रमुश्किल में पड़ सकती है उद्धव ठाकरे की सत्ता, पहले भी इस...

मुश्किल में पड़ सकती है उद्धव ठाकरे की सत्ता, पहले भी इस वजह से महाराष्ट्र के दो सीएम की छिन चुकी कुर्सी

स्टोरी हाइलाइट्स

मुश्किल में पड़ सकती है महाराष्ट्र के  सीएम उद्धव ठाकरे की सत्ता

साले के हवाले कारोबारी से जुड़ा कनेक्शन

नई दिल्लीः भारत में अक्सर राजनेताओं का अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुचानें का मामला सामने आता रहता है. जिसके चलते अक्सर नेताओं को अपनी बनी बनाई राजनीतिक साख से हाथ धोना पड़ता है. ताजा मामला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से जुड़ी हुई है. ईडी ने उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पाटणकर पर कार्रवाई की है. मामला मथुरा के एक हवाला कारोबारी सीए नंदकिशोर चतुर्वेदी से जुड़ा हुआ है. नंदकिशोर चतुर्वेदी ने शेल कंपनी (छद्म कंपनी)  ‘हमसफर डीलर प्राइवेट लिमिटेड’ के जरिए श्रीधर पाटणकर की कंपनी श्री साईबाबा गृहनिर्मिति प्राइवेट लिमिटेड’ को कर्ज के नाम पर 30 करोड़ दिए थे.

कोरोना को लेकर डब्ल्यूएचओ ने दी बड़ी चेतावनी, महामारी को लेकर एक और खुलासा

सवालों के कटघरे में महाराष्ट्र सीएम

भाजपा नेता किरीट सोमैया के मुताबिक सीएम ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे ने 2014 में कोमो स्टॉक एंड प्रापर्टीज नामक एक कंपनी बनाई थी. जिसका मालिक अब नंदकिशोर है. वही मुख्यमंत्री ठाकरे के साले के खाते में पैसे ट्रांसफर करता है. इसी मामलों को अब महाराष्ट्र सीएम भी सवालों के घेरे में आ गए है.

महंगाई की मार को लेकर राहुल गांधी के ये बात मोदी सरकार को चुभेगी, पढ़िए

पहले भी छिन चुकी है दो महाराष्ट्र सीएम की कुर्सी

इससे पहले महाराष्ट्र में रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के चलते दो मुख्यमंत्रियों की कुर्सी छिन चुकी है. शिवसेना और भाजपा गठबंधन के पहले मुख्यमंत्री मनोहर जोशी को अपने दामाद के कारण कुर्सी गवानी पड़ी थी. तो वही आदर्श हाउसिंग घोटाले में सास के नाम पर फ्लैट होने के कारण अशोक चव्हाण को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद अब वर्तमान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे साले के कारण बुरे फसें हैं.

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम मनोहर जोशी को देना पड़ा था इस्तीफा

मनोहर जोशी 1998 में राज्य के सीएम थे लेकिन दामाद गिरीश व्यास के कारण उन्हें सीएम पद की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. जिसके बाद मौजूदा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे मुख्यमंत्री बने थे. कहा जाता हैं कि उस समय पुणे में स्कूल की एक जमीन का आरक्षण बदलकर मनोहर जोशी के दामाद गिरीश के एक करीबी को दिया था. कुछ दिनों में ही भूखंड पर 10 मंजिली इमारत खड़ी हो गई थी. जिसके लिए मनोहर जोशी को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार भी लगाई थी.

अशोक चव्हाण भी हुए शिकार

वहीं अशोक चव्हाण को दक्षिण मुंबई के कुलाबा में सेना के लिए आरक्षित जमीन पर बनी आदर्श हाउसिंग सोसायटी में अपनी सास के फ्लैट होने से सीएम पद की कुर्सी छोड़नी पड़ा था. अब इसी कड़ी में महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है. ईडी ने मनीलांड्रिंग मामले में सीएम ठाकरे के साले श्रीधर पाटणकर जुड़े 11 फ्लैट सीज कर दिए है, जिसकी कीमत करीब 6.45 करोड़ है.

ये भी पढ़े….

रूस से भारत बनाए दूरी, अमेरिका ने दिया ये बड़ा ऑफर!  

सात भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों मिस की फ्लाइट, अब इंडियन टीम कैसे खेलेगी मैच?

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments