Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमराज्यमहाराष्ट्रसरकारी आवास वर्षा छोड़ं मोतीश्री पहुंचे उद्धव ठाकरे, तो एकनाथ शिंदे और...

सरकारी आवास वर्षा छोड़ं मोतीश्री पहुंचे उद्धव ठाकरे, तो एकनाथ शिंदे और संजय राउत ने कही ये बात

नई दिल्लीः महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच है देर रात उद्धव ठाकरे ने सीएम आवास छोड़ दिया. वह अपनी पत्नी और बेटों के साथ अपना पूरा सामान लेकर अपने आवास मातोश्री पहुंच गए हैं. इस दौरान मातोश्री के बाहर बजारों की संख्या में मौजूद सर्मथकों ने उनका अभिवादन किया. वहीं आदित्य ठाकरे ने विक्ट्री साइन दिखाकर अपने इन समर्थकों का उत्साह बढ़ाया.

गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पार्टी के विधायकों बागी होने के बाद से उद्धव सरकार की डोर0 काफी कमजोर हो गयी है. जो कभी भी टूट सकती है. ऐसे में अगर शिवसेना के बागी विधायक भाजपा को समर्थन दे देते हैं तो संभव है कि आने वाले कुछ दिनों में भाजपा की सरकार बन जाए. उद्धव सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे बागी विधायकों के साथ असम में डेरा डाले हुए हैं. जिनका दावा है कि उनके साथ 46 विधायक हैं. इनमें ज्यादातर शिवसेना के हैं, तो कुछ निर्दलीय भी हैं.

अप्राकृतिक गठबंधन से बाहर निकलना जरूरीः एकनाथ शिंदे

इस बीच, एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा कि, “पार्टी के अस्तित्व के लिए अप्राकृतिक गठबंधन से बाहर निकलना जरूरी है. गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में शिवसेना की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर शुरूआत से ही खफा थे. वहीं अब एक-एक करके कई सारे शिगुफा बाहर निकल रहें है जिसको शिवसेना के विधायकों के बागी होने का आधार बताया जा रहा है. जाहिर है अगले एक-दो दिन में महाराष्ट्र में बड़े सियासी उलटफेर देखने को मिलेंगें. लेकिन इस सत्ता संग्राम से सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को ही मिलता दिख रहा है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही रहेंगेः संजय राउत

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता संजय राउत का भी इस पर बयान आया. संजय राउत ने मीडिया से कहा कि “मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी हैं और रहेंगे. फ्लॉर ऑफ द हाउस पर अगर मौका मिला तो हम बहुमत साबित करके दिखाएंगे.” हालांकि मौजूदा हालात देखकर ऐसा लग नहीं रहा है कि संजय राउत जो कह रहें है वाकई ऐसा हो पाएगा.

उद्धव ठाकरे ने कहा..

लेकिन इतना तो तय है अब शिवसेना प्रमुूख उद्धव ठाकरे भी पूरी तरह से मैदान में उतर चुके है. बुधवार को फेसबुक लाइव के दौरान उन्होंने कहा कि शिवसेना का अगर कोई भी विधायक मुझसे कह दे तो मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा लेकिन कोई मेरे साथ धोखा न करे. अगर कोई शिवसैनिक सीएम बनता है तो मुझे खुशी होगी.

ये भी पढ़े…

महाराष्ट्रः सीएम उद्धव इस्तीफा देने को तैयार, थोड़ी देर में शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बिश्नोई की एंट्री का इंतजार कर रही है बीजेपी

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments