स्टोरी हाईलाइट्स
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, तीन जवान घायल
इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से बड़ी ख़बर सामने आई है। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा (Bandipora) जिले में रविवार सुबह आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक अब तक दो आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। वहीं कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षा बलों का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
Jammu Kashmir में दो आतंकी ढेर
दरअसल, जम्मू कश्मीर पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के वाटनिरा गांव में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद रविवार सुबह जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) और सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल के जवानों ने संयुक्त रूप से आतंकियों के खात्मे के लिए पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। सुरक्षाबलों ने सबसे पहले छिपे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी है। जिसके बाद सुरक्षा बलों की टीम आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से खाली करवा दिया है। जानकारी के मुताबिक अब तक दो आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं।
उरी सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे आतंकी
रविवार सुबह से ही लगातार आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ उरी सेक्टर (Uri Sector) के पास हो रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से घुसपैठ कर रहे आतंकियों को रोकने के दौरान सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल भी हो गए हैं। हालांकि भारतीय सेना आतंकियों को मुहंतोड़ जवाब दे रही है। बता दें कि अधिक रिफोर्समेमट मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
Jammu and Kashmir: An encounter underway at Watnira area of Bandipora. Police & security forces at the spot; details awaited
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/3nj8mi0mqU
— ANI (@ANI) September 26, 2021