नई दिल्लीः बीते चार महीने पहले Twitter को खरीदने की घोषणा करके टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने दुनियाभर में खूब सुर्खिया बटोरी. 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर के हुए इस डील को लेकर हर कोई ट्विटर में बड़े फेरबदल की आंशका लगाने लगा. लेकिन इस बीच एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. एलन मस्क के ट्विटर के साथ होने वाली डील अब खत्म हो गई है. जिससे कंपनी के कर्मचारी भड़क गए हैं.
सोशल मीडिया पर कई कर्मचारियों जमकर भड़ास निकाल रहे है. तो वहीं कुछ ने मस्क पर धोखा देने का आरोप लगाया.गौरतलब है कि शनिवार को मस्क की टीम ने एक पत्र में 44 अरब अमरीकी डॉलर के ट्विटर खरीद सौदे को समाप्त करने की घोषणा की. मस्क ने खरीद समझौते के तहत कई उल्लंघनों के कारण सौदे को स्थगित करने का फैसला किया.
Twitter चेयरमैन ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी
ट्विटर बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने एक ट्वीट में कहा कि ट्विटर बोर्ड एलन मस्क के साथ सहमत कीमत और शर्तों पर लेनदेन को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है और विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है.
एक सर्कस का अंत
एक और कर्मचारी जेरेड मैनफ्रेडी जो कि ट्विटर में आईओएस पर काम करते हैं, उन्होंने लिखा कि लिखा कि यह मस्क की मनमानी थी जो कि खरीद मूल्य को कम करने के लिए बीते चार महीनों से बार-बार कोई न कोई शिगूफा छोड़ रहे थे. कहा जाए तो यह डील एक सर्कस की तरह थी जिसका कि अब अंत हो गया वहीं एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह डील वास्तव में खत्म हो गई है.
Twitter ने अपनी एचआर टीम के 30% कर्मचारियों को हटाया
वहीं इस दौरान माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की खबरें आ रही हैं. ट्विटर की ओर से गुरुवार को कहा गया है कि कंपनी ने अपनी टैलेंट एक्वीजिशन टीम (एचआर टीम) के लगभग 30 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह कदम कंपनी पर बढ़ते व्यावसायिक दबावों और एलन मस्क के कंपनी का अधिग्रहण करने की जारी प्रक्रिया के तहत उठाया गया.
ये भी पढ़े…
Amarnath Yatra : बाबा बर्फानी की गुफा के पास बादल फटने से 15 लोगों की मौत, घटना का वीडियो आया सामने
हरियाणा में पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, लाठीचार्ज में एक किसान की मौत और कई घायल