नई दिल्लीः कश्मीर में आंतकियों का आतंक जारी है. बुधवार को संभाग के बडगाम में आतंकियों कश्मीरी टीवी अभिनेत्री को गोली मार दी. जिससे अभिनेत्री आमरीन भट्ट की मौत हो गई. आतंकियों ने अभिनेत्री के दस साल के भतीजे को भी गोली मार दी है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके के सभी प्रवेश और निकास द्वार को बंद कर दिए हैं. सुरक्षाबलों द्वारा हमलावरों की तलाश जारी है.
कश्मीरी टीवी के घर पर हुआ हमला
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने बडगाम के चदूरा में आमरीन भट के आवास पर गोलीबारी की. जिसमें उन्हें गोली लग गई. आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उनके दस वर्षीय भतीजे के हाथ में गोली लगी है. कश्मीर में लगातार आतंकियों द्वार आम नागरिकों को भी निशाने बनाने की खबरे सामने आती रहती है. बीते दिनों भी आतंकियों ने कई स्थानीय लोग तो निशाना बनाया है. जिसके लेकर घाटी में सुरक्षा अक्सर सवालों के घेरे में आ रही है.
सिनेमा की दुनिया में लौट रहा है कश्मीर
काफी वक्त अब जब कश्मीर की घाटी की हसीन वादियां फिल्मी पर्दे पर एक बार से दिखने लगी है. ऐसे में इस तरह के आंतकी हमले काफी चिंताजनक है. कभी फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर बॉलीवुड के लिए पहली पसंद हुआ करता था. लेकिन बीते कुछ समय में यूरोप और हिमाचल समेत अन्य स्थलों की ओर रुख करने वाले निर्माता-निर्देशकों फिर कश्मीर घाटी की ओर आकर्षित हो रहे है. ऐसे में इस तरह की घटनाओं से इनका मोहभंग हो सकता है. हालांकि अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां फिल्म नीति घोषित की गई. जिसके बाद एक साल से भी कम समय में 120 से अधिक फिल्मों की शूटिंग की अनुमति दी जा चुकी है. इनमें हिंदी के साथ ही दक्षिण भारतीय और पंजाबी फिल्में भी शामिल हैं.
ये भी पढ़े..
दिल्ली की विशेष अदालत ने Yasin Malik को सुनाई उम्रकैद की सजा, जम्मू-कश्मीर में हाईअलर्ट
Odisha के गंजाम में भीषण बस दुर्घटना, छह लोगों की गई जान, 40 से अधिक गंभीर